businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डा. रत्नेश लाल आईडीएसए के चेयरमैन, अपराजिता सरकार वाईस चेयरमैन निर्वाचित

Source : business.khaskhabar.com | Sep 17, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 dr ratnesh lal elected chairman of idsa aparajita sarkar elected vice chairman 753520नई दिल्ली। हर्बालाईफ के कार्पोरेट मामलों के वरिष्ठ निदेशक डा. रत्नेश लाल को भारत में डायरेक्ट सैलिंग क्षेत्र की शीर्ष संस्था इंडियन डायरेक्ट सैलिंग एसोसिएशन (आईडीएसए) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वह निर्वतमान चेयरमैन और ओरिफ्लेम के एशिया संभाग के कार्पोरेट मामले और पब्लिक पॉलिसी निदेशक विवेक कटोच का स्थान लेंगे। 
आईडीएसए की आज यहां आयोजित 29वीं वार्षिक आम बैठक में नई कार्यकारिणी के लिये हुये चुनावों में डा. लाल का सर्वसम्मति से चेयरमैन पद के लिए चयन हुआ। अन्य पदों के चुनाव में मोदीकेयर की ग्रोथ ऑफिस प्रमुख सुश्री अपराजिता सरकार को वाईस चेयरमैन तथा एमवे इंडिया के कार्पोरेट मामलों के वाईस प्रैज़ीडेंट रजत बनर्जी को सचिव पद के लिये चुना गया। नई कार्यकारिणी का कार्यकाल दो वर्ष के लिये होगा। 
अपनी नई भूमिका को लेकर डा. लाल ने कहा “आईडीएसए उपभोक्ता संरक्षण के अपने मूल उदेश्य के साथ देश के आर्थिक विकास में अपना योगदान मज़बूत करने तथा शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में रोज़गार और उद्यमिता के समान अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ता संरक्षण (प्रत्यक्ष बिक्री) नियम, 2021 लागू होने और राज्य-स्तरीय निगरानी तंत्र विकसित होने के साथ, हमारा अब अगला ध्यान इसमें स्पष्टता और एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रव्यापी सामंजस्य स्थापित करने पर है।" 
निवर्तमान अध्यक्ष कटोच ने कहा, "मेरे कार्यकाल के दौरान, इस उद्योग ने एक विश्वसनीय रिटेल चैनल के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करने के साथ उपभोक्ताओं के साथ बेहतर जुड़ाव और विश्वास पैदा करने तथा डिजिटल क्षेत्र की नवीनताओं को अपनाया। मुझे इन उपलब्धियों पर गर्व है और विश्वास है कि उपलब्धियों की कड़ी उतरोत्तर जारी रहने के साथ डायरेक्ट सैलिंग लोगों को सशक्त बनाने के साथ देश की विकास गाथा में सार्थक योगदान देती रहेगी।" 
अमरीका के वाशिंटन स्थित वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (WFDSA) की रैंकिंग के अनुसार भारत का डायरेक्ट सेलिंग उद्योग अब वैश्विक स्तर पर 11वें स्थान पर है। वर्तमान में 22,000 करोड़ रुपये से अधिक के बाज़ार आकार के साथ, यह देशभर में करीब 90 लाख लोगों को आजीविका के अवसर प्रदान कर रहा है।

[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]


[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


Headlines