नई लांचिंग, मजबूत मांग से कारों की बिक्री 20 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 12, 2018 | 

नई दिल्ली। नए मॉडलों की लांचिंग के साथ ही उच्चतर प्रयोज्य आय के कारण घरेलू यात्री कारों की बिक्री में मई में 19.64 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक, मई में देश में कुल 1,99,479 यात्री कारों की बिक्री हुई, जबकि साल 2017 के इसी महीने में कुल 1,66,732 कारों की बिक्री हुई थी।
समीक्षाधीन अवधि में यात्री वाहन श्रेणी के अन्य उपखंडों में - यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 17.53 फीसदी की वृद्धि हुई, जो 82,086 वाहनों की रही, जबकि वैन की बिक्री में 29.54 फीसदी की वृद्धि हुई और कुल 19,673 वैन की बिक्री हुई।
सियाम के डेटा से पता चलता है कि मई में सभी तरह के घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में 19.65 फीसदी की वृद्धि हुई, जोकि 3,01,238 वाहनों की रही, जबकि 2017 के समान माह में कुल 2,51,764 वाहनों की बिक्री हुई थी।
आईसीआरए के कॉर्पोरेट रेटिंग के सह-प्रमुख अशीष मोडानी ने कहा, ‘‘2018 के मई में घरेलू यात्री वाहनों (पीवी) ने मजबूत 19.7 फीसदी की वृद्धि दर हासिल की है, जिसे ओईएम (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैनुफैक्चर जैसे होंडा (अमेज), टोयोटा (यारिस) और फोर्ड (फ्रीस्टाइल) द्वारा की गई नई लांचों से समर्थन मिला।’’
उद्योग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली कि समीक्षाधीन माह में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 43.06 फीसदी की वृद्धि हुई, जोकि 76,478 वाहनों की रही। यह खंड आर्थिक गतिविधियों का संकेतक है।
ग्रांट थॉर्नटन इंडिया एलएलपी के भागीदार श्रीधर वी ने कहा, ‘‘वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में अच्छी वृद्धि रही है, जिसमें एमएंडएचसीवी (मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों) के खंड में 80 फीसदी की मजबूत वृद्धि दर दर्ज की गई।’’
समीक्षाधीन माह में, तिपहिया वाहनों की बिक्री में 51.97 फीसदी की वृद्धि दर दर्ज की गई और कुल 54,809 वाहनों की बिक्री हुई।
वहीं, दोपहिया वाहनों की बिक्री में इस दौरान 9.19 फीसदी की वृद्धि हुई और कुल 18,50,093 वाहनों की बिक्री हुई, जिसमें स्कूटर्स, मोटरसाइकिल्स और मोपेड्स शामिल हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय वाहन क्षेत्र की मई में बिक्री 12.13 फीसदी बढ़ी है और सभी खंड़ो को मिलाकर कुल 22,82,618 वाहनों की बिक्री दर्ज की गई।
(आईएएनएस)
[@ यहां हुए हादसे ने दहला दिया सभी का दिल...]
[@ शिशु संग न करें ये काम,हो सकता है भारी नुकसान ]
[@ ये काम करने से हो सकती है अधिक शारीरिक बीमारियां]