businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरटेल, आइडिया को 13,800 करोड़ की पड़ी मुकेश अंबानी की घोषणा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 01, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 mukesh ambani announces costs airtel idea 13600 crore 77280नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी का गुरुवार को एजीएम में संबोधन प्रतिद्वंद्वी कंपनियों भारती एयरटेल, आइडिया सेल्युलर और रिलायंस कम्युनिकेशंस को बहुत महंगा पड़ा है। गुरुवार को इनके शेयरों में 9 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई। ऐसा मुकेश अंबानी की जियो के कस्टमर्स को 50 रुपये प्रति जीबी की दर से इंटरनेट डेटा मुहैया कराने की घोषणा के चलते हुआ। इसी के साथ टेलिकॉम कंपनियों के बीच टैरिफ वॉर छिडऩा तय हो गया है।
अभी देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल के लिए सबसे बड़ा झटका देते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो अपने एक्टिव यूजर्स को हमेशा के लिए फ्री वॉइस कॉल की सुविधा देगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में भारती एयरटेल के शेयर की कीमतें 8.99 प्रतिशत कम होकर 302 रुपये की दर पर आ गईं। वहीं, देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी आइडिया सेल्युलर के शेयर भी 9.09 प्रतिशत गिरकर 85 रुपये की दर पर आ गए। यह पिछले 52 सप्ताह का सबसे निचला स्तर है।
मुकेश अंबानी ने रिलायंस एजीएम को संबोधित करना शुरू किया तो 45 मिनट के अंदर एयरटेल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,000 करोड़ रुपये घट गया और तब तक आइडिया सेल्युलर के मार्केट वैल्यू में भी 2,800 करोड़ रुपये का बट्टा लग चुका था। मुकेश के भाई अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली देश की चौथी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर भी 6.49 प्रतिशत गिरकर 50.40 रुपये की दर पर आ गए।
मुकेश अंबानी ने कहा, ‘जियो कस्टमर्स के लिए सभी वॉइस कॉल्स पूरी तरह फ्री होंगे। रोमिंग चार्ज भी नहीं लगेगा।’ इसके अलावा जीयो 50 रुपये प्रति जीबी की दर से डेटा देगा जबकि अभी कंपनियां 1 जीबी डेटा के लिए 250 रुपये वसूल रही हैं। जियो 10 प्लान्स लॉन्च करेगा।
कंपनी ने मार्च में कहा था कि रिलायंस जियो इन्फोकॉम 15,000 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट के साथ दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप होगा। माना जा रहा है कि ट्रायल के दौरान ही कंपनी के 2.5 करोड़ ग्राहक बन चुके हैं। अभी जियो का नेटवर्क 18,000 शहरों और दो लाख गांवों तक पहुंच चुका है। एक्टिव सब्सक्राइबर्स के लिए जियो के ऐप्स दिसंबर 2017 तक फ्री रहेंगे।
देश की मौजूदा टेलिकॉम कंपनियां जियो की चुनौतियों से निपटने के लिए अपने डेटा रेट पर कई तरह की स्कीम्स ला रही हैं। क्रेडिट सुइस ने एक नोट में कहा, जियो के आगमन और प्रस्तावित स्पेक्ट्रम ऑक्शन के दोहरे जोखिमों के मद्देनजर सेक्टर पर हम पैनी नजर रखे हुए हैं। वहीं, गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि जियो के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक है क्योंकि कंपनी के सिम लेने के लिए स्टोर्स पर लंबी लाइनें लगी हैं।