businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एमजी विंडसर प्रो ने बुकिंग में बनाया रिकॉर्ड, पहले 24 घंटे में 8,000 ग्राहक जुड़े

Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 mg windsor pro sets record in bookings 8000 customers added in first 24 hours 721518नईदिल्ली। भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी 'एमजी विंडसर प्रो' ने धमाकेदार एंट्री की है। लॉन्च के पहले ही दिन इस कार को ग्राहकों का अभूतपूर्व प्रतिसाद मिला है, जिसके चलते शुरुआती 24 घंटों में ही 8,000 से अधिक बुकिंग दर्ज की गई हैं। यह आंकड़ा कंपनी की लोकप्रियता और इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति भारतीय उपभोक्ताओं के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है। 
कंपनी के अनुसार, एमजी विंडसर प्रो फिलहाल सिंगल एसेंस प्रो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी बीएएस कीमत 13.09 लाख रुपये + 4.5 रुपये/किमी और एक्स-शोरूम कीमत 18,09,800 रुपये है। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के बिक्री प्रमुख राकेश सेन ने इस शानदार प्रतिक्रिया पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता ब्रांड के प्रति ग्राहकों के अटूट भरोसे और भारतीय ईवी बाजार में कंपनी की मजबूत स्थिति को और सुदृढ़ करती है। 
एमजी विंडसर प्रो में 52.9 kWh की शक्तिशाली बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 449 किलोमीटर की प्रमाणित रेंज प्रदान करती है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 136 पीएस की पावर और 200 एनएम का इंस्टेंट टॉर्क जेनरेट करता है, जो एक संतुलित और सहज ड्राइविंग अनुभव सुनिश्चित करता है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सुरक्षा और तकनीक के मामले में भी उन्नत है। इसमें लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ 12 प्रमुख सुरक्षा फीचर्स और 3 स्तर की चेतावनियाँ दी गई हैं। 
इसके अतिरिक्त, यह व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) जैसी आधुनिक कनेक्टिविटी सुविधाओं से भी लैस है। कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसमें पावर्ड टेलगेट भी दिया है। डिजाइन के मामले में भी एमजी विंडसर प्रो आकर्षक है और अब यह तीन नए रंग विकल्पों - सेलाडॉन ब्लू, ऑरोरा सिल्वर और ग्लेज़ रेड में उपलब्ध है। 
एमजी विंडसर प्रो की यह शुरुआती सफलता भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार के लिए एक सकारात्मक संकेत है और यह दर्शाता है कि यदि उत्पाद आकर्षक फीचर्स, दमदार प्रदर्शन और विश्वसनीय ब्रांड के साथ आता है, तो ग्राहक उसे अपनाने के लिए तैयार हैं।

[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]


[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]