businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारुति सुजुकी की नई सात सीटर SUV अगले साल हो सकती है लॉन्च

Source : business.khaskhabar.com | Apr 26, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 maruti suzuki new seven seater suv may be launched next year 718058नई दिल्ली। भारत के तेजी से बढ़ते SUV बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) में एक नई सात सीटर SUV लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस योजना की पुष्टि की है। 
यह नया मॉडल मारुति सुजुकी की SUV लाइनअप में फ्रॉन्क्स, ब्रेज़ा, जिम्नी और ग्रैंड विटारा के बाद पांचवीं गाड़ी होगी। SUV सेगमेंट में ग्राहकों की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए मारुति सुजुकी इस नए मॉडल के जरिए अपने पोर्टफोलियो को और व्यापक बनाना चाहती है। 
गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2023-24 में SUV सेगमेंट की हिस्सेदारी कुल पैसेंजर व्हीकल बाजार का 50.49% थी, जो वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़कर 54.34% तक पहुंच गई है। इस ट्रेंड को देखते हुए मारुति सुजुकी भी अपनी SUV रेंज को मजबूत करने में जुटी है। 
कंपनी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा के दौरान एक संवाददाता सम्मेलन में FY26 में एक नई SUV लॉन्च करने की जानकारी दी, हालांकि उन्होंने इस आगामी मॉडल के बारे में कोई विशेष विवरण साझा नहीं किया। वर्तमान में मारुति के सभी SUV मॉडल पांच सीटों वाले हैं, लेकिन कंपनी लंबे समय से एक सात सीटर SUV का परीक्षण कर रही है, जिसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। 
अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह नई SUV ग्रैंड विटारा के Heartect प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है। इसके अतिरिक्त, मारुति सुजुकी FY26 में अपनी पहली बैटरी-चालित इलेक्ट्रिक SUV ‘ई-विटारा’ (e-Vitara) को भी लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसकी भारत में बिक्री सितंबर 2025 के अंत से पहले शुरू होने की उम्मीद है। 
ई-विटारा में दो बैटरी विकल्प - 49kWh और 61kWh - दिए जाने की संभावना है, और कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान कर सकती है। SUV और EV सेगमेंट में मारुति सुजुकी का यह आक्रामक विस्तार कंपनी की उस रणनीति को दर्शाता है जिसके तहत वह न केवल पारंपरिक वाहन बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखना चाहती है, बल्कि भविष्य की मोबिलिटी की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]


[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]


[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]