businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स शेयरधारकों को देगी 6.52 करोड़ डॉलर का लाभांश

Source : business.khaskhabar.com | Jun 18, 2024 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 lg electronics to pay $652 million dividend to shareholders 646720सोल । एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने मंगलवार को पहली छमाही के लिए अपने शेयरधारकों को 90 अरब वॉन (लगभग 6.52 करोड़ डॉलर) का लाभांश देने की घोषणा की।

कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में बताया कि शेयरधारकों को 30 जून को प्रति शेयर 500 वॉन मिलेंगे।

समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह लाभांश भुगतान एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की नई शेयरधारक रिटर्न नीति का हिस्सा है, जिसमें साल में दो बार लाभांश वितरित करना और लाभांश भुगतान अनुपात को 25 प्रतिशत तक बढ़ाना शामिल है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने पिछले साल हर सामान्य शेयर पर 800 वॉन और पर प्रेफरेंशियल शेयर पर 850 वॉन का लाभांश दिया था।

साल की पहली तिमाही में, बढ़ती लागत और तीव्र प्रतिस्पर्धा के कारण कंपनी का परिचालन लाभ एक साल पहले की तुलना में 10 प्रतिशत से अधिक गिर गया।

कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि उसका पहली तिमाही का परिचालन लाभ 1.33 ट्रिलियन वॉन (लगभग 98.49 करोड़ डॉलर) रहा, जो एक साल पहले के 1.5 ट्रिलियन वॉन से 11 प्रतिशत कम है।

बिक्री में सालाना आधार पर 3.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 21.09 ट्रिलियन वॉन हो गई, जो किसी भी पहली तिमाही में कंपनी का रिकॉर्ड है। कंपनी ने शुद्ध आय आंकड़े नहीं बताये हैं।

--आईएएनएस

 

[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]