businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जेट ईधन, हवाई किराए की कीमतों में वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | Apr 01, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jet fuel airfares hiked 510302नई दिल्ली।  कच्चे तेल की बढ़ी कीमतों के कारण भारत की तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को विमानन टरबाइन ईधन (एटीएफ) की कीमतें बढ़ा दी है। राष्ट्रीय राजधानी में जेट ईधन की कीमत 1,10,666.29 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़ाकर 1,12,924.83 रुपये प्रति किलोलीटर (केएल) हो गई है।

कोलकाता, मुंबई और चेन्नई के अन्य मेट्रो शहरों में कीमत बढ़कर क्रमश: 1,17,353.71, 1,11,690.61 रुपये और 1,16,583.71 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई।

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के वरिष्ठ विश्लेषक भानु पाटनी ने कहा, "साल की शुरूआत से एटीएफ की कीमतों में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसका प्रमुख कारण रूस-यूक्रेन युद्ध है।"

"वैश्विक मांग में तेजी के कारण जेट ईधन का प्रसार भी बढ़ा है।"

विशेष रूप से वृद्धि से हवाई किराए के साथ-साथ एयरलाइनों की वित्तीय स्थिति पर असर पड़ने की उम्मीद है जो तनाव में हैं।

इक्सिगो के ग्रुप सीईओ और को-फाउंडर आलोक बाजपेयी ने कहा, 'एटीएफ के महंगे होने से पिछले कुछ हफ्तों में कुछ लोकप्रिय रूटों पर फ्लाइट की कीमत दोगुनी हो गई है।'

"यात्रियों को अपनी अग्रिम बुकिंग करनी होगी अगर वे सर्वोत्तम संभव मूल्य प्राप्त करना चाहते हैं। उम्मीद है कि गर्मी की यात्रा की उच्च मांग जो उद्योग देख रहा है, ईधन की लागत को ऑफसेट करने में मदद करेगा।"

भारत में, एटीएफ हर पखवाड़े के आधार पर जेट ईधन की कीमतों में बदलाव करती है।

वर्तमान में ईधन आधारित खर्च एक एयरलाइन की कुल परिचालन लागत का 35 प्रतिशत से अधिक है।

भारत में वर्तमान में एटीएफ पर कराधान की दुनिया की कुछ उच्चतम दरें हैं, जो बड़े पैमाने पर ईधन लागत घटक को बढ़ाती है।

उद्योग केंद्र से जीएसटी के दायरे में ईधन प्रकार को शामिल करने का आग्रह कर रहा है, जो 'बंकर डीजल' को दिया गया है, जिसका उपयोग शिपिंग क्षेत्र में किया जाता है।

--आईएएनएस

[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]


[@ स्कूल में नाबालिग छात्र से संबंध बना हुई प्रेग्नेंट टीचर]


[@ चाकलेट के फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप]