businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

राजस्थान में जियो का दबदबा बरकरार, मई में 95000 से अधिक वायरलेस ग्राहक जोड़े: ट्राई रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | July 05, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jio continues to dominate in rajasthan adds over 95000 wireless subscribers in may trai report 734255जयपुर। रिलायंस जियो ने राजस्थान में एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन किया है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा मई 2025 के लिए जारी ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, जियो ने राज्य में 95,016 नए मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं, जिससे उसका कुल ग्राहक आधार बढ़कर 2.66 करोड़ हो गया है। 
इस बड़े ग्राहक आधार के साथ जियो राजस्थान में नंबर एक टेलीकॉम ऑपरेटर के स्थान पर बरकरार है। इसके विपरीत, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल को लगातार दूसरे महीने नुकसान झेलना पड़ा। मई में एयरटेल ने 8,453, वोडाफोन आइडिया ने 31,403 और बीएसएनएल ने 6,680 ग्राहक खो दिए। राजस्थान में कुल वायरलेस उपभोक्ता आधार 31 मई 2025 तक बढ़कर 6.47 करोड़ हो गया है, जिसमें इस माह कुल 48,454 की वृद्धि दर्ज की गई। 
जियो 2.66 करोड़ ग्राहकों के साथ शीर्ष पर है, इसके बाद भारती एयरटेल के 2.33 करोड़, वोडाफोन आइडिया के 90.91 लाख और बीएसएनएल के 56.19 लाख ग्राहक हैं। जियो राज्य में फिक्सड ब्रॉडबैंड सेगमेंट में भी सबसे आगे है। वायरलाइन और 5जी एफडब्ल्यूए सहित जियो के कुल फिक्सड ब्रॉडबैंड ग्राहक अब 9.05 लाख तक पहुंच गए हैं, जो एयरटेल के 4.24 लाख ग्राहकों से दोगुने से भी ज्यादा हैं।

[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]