businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सस्ते में सोना खरीदने का मौका, चांदी का दाम भी गिरा

Source : business.khaskhabar.com | July 05, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 opportunity to buy gold cheaply silver price also fell 734166नई दिल्ली । सोना और चांदी खरीदारों के लिए खुशखबरी है। दोनों कीमती धातुओं की कीमत में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली। 
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 316 रुपए कम होकर 97,021 रुपए हो गया है, जो कि पहले 97,337 रुपए था।
22 कैरेट के सोने का दाम कम होकर 88,871 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 89,161 रुपए था। वहीं, 18 कैरेट के सोने की कीमत 73,003 रुपए प्रति 10 ग्राम से कम होकर 72,766 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है।
सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। चांदी का दाम 40 रुपए कम होकर 1,07,580 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 1,07,620 रुपए प्रति किलो था।
वायदा बाजार में सोने और चांदी में तेजी देखने को मिली है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के 5 अगस्त 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.13 प्रतिशत बढ़कर 96,908 रुपए और चांदी के 5 सितंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.16 प्रतिशत बढ़कर 1,08,404 रुपए थी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी दोनों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। खबर लिखे जाने तक कॉमैक्स पर सोना करीब 0.03 प्रतिशत बढ़कर 3,343.85 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.13 प्रतिशत बढ़कर 37.13 डॉलर प्रति औंस पर थी।
बाजार के जानकारों के मुताबिक, सोना पिछले एक हफ्ते से एक सीमित दायरे में बना हुआ है। अमेरिकी ट्रंप की ओर से टैरिफ को लेकर दी गई 9 जुलाई की डेडलाइन नजदीक आ रही है। इस पर नए अपडेट के बाद ही सोने-चांदी की दिशा तय होगी।
1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 20,859 रुपए या 27.38 प्रतिशत बढ़कर 97,021 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 21,563 रुपए या 25.06 प्रतिशत बढ़कर 1,07,580 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है।
--आईएएनएस
 

[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]