औद्योगिक उत्पादन सपाट, मुद्रास्फीति बढी
Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2016 | 

नई दिल्ली। भारत की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि मार्च के महीने में सपाट रही
जबकि पिछले महीने इसमें बढोतरी देखी गई थी। वहीं, वार्षिक खुदरा
मुद्रास्फीति दर अप्रैल में बढकर 5.39 फीसदी हो गई जो मार्च में 4.83 फीसदी
थी।
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के
आंकडों के मुताबिक औद्योगिक उत्पादन दर लगातार दो महीने की गिरावट के बाद
फरवरी में बढकर 2 फीसदी रही थी। इसमें मार्च में 0.1 फीसदी की मामूली
बढोतरी हुई है।
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित वार्षिक खुदरा मुद्रास्फीति में लगातार
दो महीने की गिरावट के बाद बढोतरी देखी गई है।
खुदरा मुद्रास्फीति की दर
मार्च में 4.83 फीसदी, फरवरी में 5.26 फीसदी और जनवरी में 5.69 फीसदी थी।
इसी दौरान वार्षिक खाद्य मुद्रास्फीति में तेज बढोतरी देखी गई। और यह 5.21
फीसदी से बढकर 6.32 फीसदी हो गया। इसके अलावा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की
वार्षिक खुदरा मुद्रास्फीति शहरी इलाकों के 4.68 फीसदी के मुकाबले 6.09
फीसदी रही।
उद्योगों के लिए चिंता की बात यह रही कि विनिर्माण सूचकांक जिसकी कुल
सूचकांक में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। उसमें समीक्षाधीन अवधि में 1.2
फीसदी गिरावट देखी गई। वहीं, खनन सूचकांक में भी मामूली 0.1 फीसदी की
गिरावट देखी गई।
(आईएएनएस)