businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय फर्मो की क्लाउड प्रदाताओं से मांग, पूरे वातावरण में एक साथ काम हो : ओरेकल

Source : business.khaskhabar.com | Mar 16, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian firms demand cloud providers to work seamlessly across environments oracle 548381नई दिल्ली। जैसे-जैसे क्लाउड मुख्यधारा में आता है, सभी आकार के भारतीय संगठन आने वाले वर्षो में तेजी से मांग करेंगे कि विभिन्न क्लाउड समाधान प्रदाता एक-दूसरे के साथ काम करें-चाहे वह मल्टी-क्लाउड या हाइब्रिड क्लाउड वातावरण हो।
शैलेंद्र कुमार, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और रीजनल मैनेजिंग डायरेक्टर इंडिया और नेटसुइट जेएपीएसी ने आईएएनएस को बताया कि भारत के 'टेकडे' में कारोबार और काम का बोझ अधिक जटिल होता जा रहा है और जिस तरह से तकनीक का उपयोग किया जा रहा है, वह तेजी से बदल रहा है।

उद्योग के दिग्गज कुमार ने कहा, चूंकि चपलता, मापनीयता और अनुकूलन ग्राहकों के बीच शीर्ष व्यावसायिक प्राथमिकताएं हैं, कई बादलों की प्रभावकारिता और मांग का विस्तार ही होगा। भारत में क्लाउड के लिए जबरदस्त अवसर हैं। बाजार तेजी से बढ़ रहा है और नई, उभरती प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्र के हितधारक अधिक खुले हैं।
नैसकॉम के अनुसार, 53 प्रतिशत उद्यमों ने पिछले एक साल में अपने क्लाउड एडॉप्शन में वृद्धि की है और 84 प्रतिशत बड़े संगठनों ने सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (सास) को अपनाया है।
कुमार ने कहा, आने वाले वर्षो में संगठन तेजी से मांग करेंगे कि उनके विभिन्न क्लाउड समाधान प्रदाता एक-दूसरे के साथ काम करें, चाहे वह मल्टी-क्लाउड या हाइब्रिड क्लाउड वातावरण हो, ताकि वे परिचालन दक्षता हासिल कर सकें और सर्वोत्तम ग्राहक सेवा प्रदान कर सकें।
ओरेकल क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर (ओसीआई) इकाई के 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ ओरेकल इंडिया लगातार तीसरे वर्ष एक महत्वपूर्ण विकास इंजन बना हुआ है।

कुमार ने आईएएनएस को बताया, "हमारा सास कारोबार तेजी से बढ़ा है और पोर्टफोलियो फ्यूजन ईआरपी, एचसीएम या सीएक्स सॉल्यूशंस में उच्च मांग में बना हुआ है। हम शानदार सौदे बंद कर रहे हैं और नए उद्योगों में प्रवेश कर रहे हैं।"
कंपनी दूरसंचार, सार्वजनिक क्षेत्र और बीएफएसआई क्षेत्रों जैसे प्रमुख क्षेत्रों में भारी अवसर देखती है।
हालांकि, मैन्युफैक्चरिंग, ई-कॉमर्स/रिटेल, हेल्थकेयर, एडटेक और स्टार्टअप जैसे नए क्षेत्र भी काफी प्रोत्साहन दे रहे हैं।
कुमार ने कहा, हम नवाचार को प्राथमिकता देना जारी रखेंगे जो हमारे ग्राहकों को व्यावसायिक मूल्य प्रदान करता है, क्योंकि हम मल्टी-क्लाउड, हाइब्रिड क्लाउड इकोसिस्टम और भारत में अधिक से अधिक व्यवसायों के लिए क्लाउड लाने के लिए नए, आधुनिक अनुप्रयोगों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जिसमें पीएसयू और नियामक क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां शामिल हैं।
उन्होंने कहा, भविष्य मल्टी-क्लाउड है, क्योंकि ग्राहकों को लचीलेपन की आवश्यकता होती है और वे चाहते हैं कि हाइपरस्केलर्स सहयोग करें और अच्छी तरह से एकीकृत क्लाउड इकोसिस्टम का निर्माण करें।
--आईएएनएस

[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]


[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]