businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में लॉन्च हुई E-Clutch बाइक: Honda CB650R और CBR650R ने रचा इतिहास

Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 e clutch bikes launched in india honda cb650r and cbr650r create history 721520नई दिल्ली। भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में आज एक नई तकनीकी क्रांति का सूत्रपात हुआ है। होंडा ने देश की पहली E-क्लच तकनीक से लैस अपनी दो बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकिलें – CB650R और CBR650R (2025 मॉडल) को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। ये दोनों ही मोटरसाइकिलें अब होंडा की बिगविंग डीलरशिप और कंपनी के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। 
कंपनी ने घोषणा की है कि इनकी डिलीवरी मई 2025 के अंत तक शुरू कर दी जाएगी। कीमत की बात करें तो CB650R की एक्स-शोरूम कीमत ₹9.60 लाख निर्धारित की गई है, जबकि इसके फुल-फेयर्ड वर्जन CBR650R की कीमत ₹10.40 लाख रखी गई है। ये दोनों ही मॉडल न केवल अपने शानदार परफॉर्मेंस का वादा करते हैं, बल्कि अत्याधुनिक E-क्लच तकनीक के साथ राइडिंग के अनुभव को एक नए स्तर पर ले जाते हैं। 
डिजाइन और स्टाइलिंग के मामले में CB650R होंडा के सिग्नेचर नियो स्पोर्ट्स कैफे लुक को बरकरार रखती है, जिसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, गोल एलईडी हेडलाइट और ओपन स्टील फ्रेम इसकी स्ट्रीटफाइटर अपील को और भी मजबूत बनाते हैं। वहीं, CBR650R को एक रेसिंग से प्रेरित एयरोडायनामिक डिज़ाइन दिया गया है, जो इसे परफॉर्मेंस बाइकर्स के लिए एक पसंदीदा विकल्प बनाता है। कलर ऑप्शंस भी ग्राहकों को लुभाने वाले हैं। CBR650R दो आकर्षक रंगों – ग्रैंड प्रिक्स रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक – में उपलब्ध होगी। 
दूसरी ओर, CB650R को कैंडी क्रोमोस्फीयर रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो दोनों ही बाइक्स में एक शक्तिशाली 649cc इनलाइन 4-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 70 bhp की अधिकतम पावर और 63 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और नवीनतम E-Clutch सिस्टम से जोड़ा गया है, जो गियर शिफ्टिंग को पूरी तरह से क्लचलेस बनाता है। 
इसका मतलब है कि राइडर को गियर बदलते समय न तो क्लच दबाने की आवश्यकता होगी और न ही ट्रैफिक में बार-बार क्लच दबाने के झंझट का सामना करना पड़ेगा। इन बाइक्स में आधुनिक फीचर्स की भी कोई कमी नहीं है। इनमें 5.0-इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है जो रोडसिंक कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। यह राइडर को बेहतर कंट्रोल और एक स्मार्ट राइडिंग अनुभव प्रदान करता है। 
संक्षेप में, होंडा की CB650R और CBR650R भारत में पहली E-क्लच तकनीक वाली बाइक्स हैं, जो परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी का एक शानदार मिश्रण पेश करती हैं। यदि आप एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश में हैं जो आधुनिक तकनीक के साथ दमदार परफॉर्मेंस भी दे, तो ये नई होंडा बाइक्स निश्चित रूप से आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती हैं।

[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]