businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

येजदी एडवेंचर 2025 लॉन्च में देरी, अब अगले महीने आने की उम्मीद

Source : business.khaskhabar.com | May 13, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 yezdi adventure 2025 launch delayed now expected next month 721796नईदिल्ली। क्लासिक लीजेंड्स कंपनी अपनी अपडेटेड येज्दी एडवेंचर बाइक को भारत में 15 मई को लॉन्च करने वाली थी। लेकिन, देश में चल रहे कुछ हालातों की वजह से कंपनी ने इस लॉन्च को फिलहाल टाल दिया है। 
कंपनी का कहना है कि इस मुश्किल समय में देश के साथ खड़े रहना और एकजुटता दिखाना उनकी जिम्मेदारी है। इसलिए, उन्होंने यह कदम उठाया है और अब इस बाइक का लॉन्च अगले महीने होने की उम्मीद है। 
कंपनी ने इस बाइक को आखिरी बार एक साल पहले अपडेट किया था। 2025 मॉडल में नया डिज़ाइन, बेहतर परफॉर्मेंस और ज्यादा फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इस अपडेट में येज्दी एडवेंचर के इंजन को नए OBD2B नियमों के अनुसार बनाया जा सकता है। अभी जो मॉडल बिक रहा है, उसमें 334cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 29.2bhp की पावर और 29.8Nm का टॉर्क देता है। इसमें छह गियर मिलते हैं। 
फीचर्स की बात करें तो नई बाइक में USB टाइप-सी चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, तीन राइडिंग मोड वाला ABS (रोड, रेन, ऑफ-रोड) और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स पहले की तरह ही मिल सकते हैं। अब यह देखना होगा कि येज्दी एडवेंचर की कीमत अभी वाली 2.10 लाख रुपये से 2.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच ही रहेगी या फिर यह थोड़ी महंगी हो जाएगी। 
येज्दी एडवेंचर का मुकाबला बाजार में रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440, हीरो XPulse 210, सुजुकी वी-स्ट्रॉम SX 250 और KTM 250 एडवेंचर जैसी बाइकों से है। यह रॉयल एनफील्ड हिमालयन और KTM 390 एडवेंचर के मुकाबले थोड़ी सस्ती भी है। क्लासिक लीजेंड्स आने वाले समय में और भी अपडेटेड मॉडल और नए वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है।

[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]


[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]