businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आपका फोन बन चुका है अब वर्कस्टेशन, क्या 2025 'फ्लैगशिप किलर' रियलमी जीटी7 सीरीज बैटरी डिमांड को कर पाएगी पूरा?

Source : business.khaskhabar.com | May 13, 2025 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 your phone has now become a workstation will the 2025 flagship killer realme gt7 series be able to meet the battery demand 721742नई दिल्ली । स्मार्टफोन आने के बाद से ही ये डिवाइस हमारी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बना गया है। जहां पहले फोन का इस्तेमाल कॉल और मैसेज के लिए होता था, अब यह यूजर के लिए पर्सनल सिनेमा, एक मोबाइल गेमिंग कंसोल और इनसे बढ़कर एक प्रोडक्टिविटी हब में बदल गया है। 
स्मार्टफोन की स्क्रीन अब बड़ी होने के साथ ही ब्राइटर और स्मूदर हो गई हैं, जिससे हम हाई-डेफिनेशन में कंटेंट को स्ट्रीम कर पा रहे हैं, ग्राफिक्स-हेवी गेम्स खेल पा रहे हैं और अलग-अलग ऐप्स पर मल्टीटास्किंग परफॉर्म कर पा रहे हैं।
डिस्प्ले एक्सपीरियंस तो समय के साथ बेहतर हुआ लेकिन बैटरी लाइफ को लेकर बड़ा बदलाव नहीं रहा। हमारा फोन का इस्तेमाल जितना बढ़ता जा रहा है, उतनी ही तेजी से हमारे फोन की बैटरी खत्म होती जाती है।
अपकमिंग 2025 फ्लैगशिप किलर रियलमी जीटी7 सीरीज के साथ रियलमी फोन के रफ-टफ और ज्यादा इस्तेमाल होने के बाद भी बेहतर परफॉर्मेंस को लेकर स्मार्टफोन की बैटरी जारी रहने के नियमों को फिर से लिख रहा है। कंपनी के इस फ्लैगशिप फोन में  7000 एमएएच की बड़ी बैटरी है, जिसे 120 वॉट अल्ट्राडार्ट चार्जर के साथ पेयर किया गया है। यह फोन ऐसी जनरेशन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो अपना अधिक से अधिक समय स्क्रीन पर बिताती है। यह फोन लंबे समय तक बिना किसी रुकावट के चलते रहने को लेकर खास है।
जीटी7 को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप घंटों डिस्प्ले-हेवी यूज के बाद भी अपने फोन में लगभग आधी बैटरी को बचा पाएंगे।
आजकल के स्मार्टफोन केवल कॉल्स और ब्राउजिंग भर के लिए नहीं हैं, ये डिवाइस अब आपका एंटरटेनमेंट हब और पावर टूल है। लेकिन यह पावर भी एक कीमत के साथ आती है। हाई-रिफ्रेश रेट ओएलईडी, रियल टाइम 5जी और परफॉर्मेंस हंग्री ऐप्स लगातार बैटरी का इस्तेमाल करती हैं और हर किसी के लिए दिनभर में एक बार फोन चार्ज करना रूटीन का हिस्सा बन गया है।
जीटी7 नैरेटिव को बदल देता है। फोन की रियल-वर्ल्ड टेस्टिंग दिखाती है कि फोन के पूरे दिन लगातार इस्तेमाल के बाद भी इसमें 50 प्रतिशत तक बैटरी बच जाती है। आप फोन पर कुछ तरह विश्वास कर सकते हैं कि चार्जिंग आपके लिए डेली चेकपॉइंट के बजाय एक बैकग्राउंड टास्क बन जाएगा।
जीटी7 में इंडस्ट्री-फर्स्ट इनोवेशन पेश किए गए हैं, जो पावर मैनेजमेंट को फिर से परिभाषित करता है। एक स्मार्ट सिस्टम जो हर प्रतिशत के साथ आपके फोन का बेहतर इस्तेमाल करना सिखाता है। यह एक ऐसे कूलिंग मैकेनिज्म के साथ आता है जो 5जी गेमिंग सेशन के बाद भी फोन की परफॉर्मेंस को बनाए रखता है। यह एक ऐसा फोन है, जो वर्षों तक चार्जिंग के बाद भी बैटरी को लेकर बढ़िया काम करता है।
आपके लिए इसका क्या मतलब है? स्क्रीन टाइम को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है, नो मिड-डे पैनिक। बस बिना किसी रुकावट के साथ कंटेंट देखें और गेम प्ले करें।
चाहे आप किसी कैंपेन में व्यस्त हों या किसी सीरीज का लगातार 5वा एपिसोड स्ट्रीम कर रहे हों, रियलमी जीटी7 का एंड्योरेंस-फर्स्ट डिजाइन सुनिश्चित करता है कि आपका स्मार्टफोन बिना चार्जर के भी चलता रहे। रियलमी जीटी7 सीरीज का 7000एमएएच बैटरी और 120 वॉट अल्टीमेट एंड्योरेंस कॉम्बो गेम-चेंजर है।
यह यूजर को फोन पर अधिक से अधिक टास्क करने की सुविधा देता है। यानी, आप ज्यादा एक्सपीरियंस लें, ज्यादा एंटरटेनमेंट का मजा लें, आपको बैटरी के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। फिर चाहे आप गेमर हों, बिंज-वॉचर हों या फिर मल्टीटास्कर हों, जीटी7 सीरीज सुनिश्चित करती है कि आपका स्मार्टफ़ोन हमेशा आपके साथ चलने के लिए तैयार रहे।
स्मार्टफोन भविष्य की एक झलक है जहां बैटरी की चिंता अतीत की बात हो गई है। जैसे-जैसे स्मार्टफोन हमारे जीवन में एक केंद्रीय भूमिका निभाते रहेंगे, वैसे-वैसे विश्वसनीय, लंबे समय तक चलने वाली पावर की जरूरत बढ़ती ही जाएगी। अपनी इंडस्ट्री-लीडिंग बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ रियलमी न केवल इस मांग को पूरा कर रहा है, बल्कि यह पूरे उद्योग के लिए मानक स्थापित कर रहा है।
स्क्रीन के इर्द-गिर्द बनी दुनिया में रियलमी जीटी7 उन लोगों के लिए बनाया गया है जो देखना, खेलना, स्क्रॉल करना कभी बंद नहीं करते। क्योंकि असली शक्ति केवल स्पीड के बारे में नहीं है, यह पूरे दिन और पूरी तरह से आपके साथ रहने के बारे में है।
--आईएएनएस
 

[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]


[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]


[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]