businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

क्लब महिंद्रा: गोवा का अकेशिया पाम्स बना महिलाओं द्वारा संचालित पहला रिसॉर्ट

Source : business.khaskhabar.com | May 13, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 club mahindra acacia palms in goa becomes first women run resort 721765मुंबई। महिंद्रा हॉलिडेज़ एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड के प्रमुख ब्रांड क्लब महिंद्रा ने समावेशिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गोवा स्थित अपने अकेशिया पाम्स रिसॉर्ट को पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित संपत्ति में तब्दील कर दिया है। यह पहल क्लब महिंद्रा के पोर्टफोलियो में इस तरह का पहला रिसॉर्ट है। 
अकेशिया पाम्स को एक पूर्ण महिला-संचालित रिसॉर्ट में बदलना लैंगिक विविधता, समावेशन और आतिथ्य उद्योग में महिला सशक्तिकरण के प्रति क्लब महिंद्रा की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। रिसॉर्ट के संचालन से लेकर मेहमानों की सेवाओं तक, हर पहलू को कुशल और समर्पित महिलाओं की एक टीम द्वारा प्रबंधित किया जा रहा है। 
इन महिला कर्मचारियों में से कई अलग-अलग आतिथ्य पृष्ठभूमि से हैं, और कई पहली बार सुरक्षा, इंजीनियरिंग, जनरल टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल), बागवानी, खाद्य उत्पादन और किचन स्टीवर्डिंग जैसे पारंपरिक रूप से पुरुष-प्रधान क्षेत्रों में काम कर रही हैं। यह पहल उन्हें अपनी क्षमताओं को विकसित करने के लिए बहुमूल्य अवसर प्रदान करती है और आतिथ्य क्षेत्र में सार्थक करियर बनाने और आगे बढ़ने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करती है। इसका उद्देश्य एक अधिक समावेशी और समान कार्यस्थल को बढ़ावा देना है, साथ ही वैश्विक आतिथ्य उद्योग में एक नया मानक स्थापित करना भी है। 
क्लब महिंद्रा स्थानीय महिला उद्यमियों और शिल्पकारों के साथ सक्रिय रूप से साझेदारी कर रहा है, ताकि उनकी कौशल और उत्पादों को रिसॉर्ट की सेवाओं में शामिल किया जा सके, जिससे सामुदायिक विकास और सतत प्रगति को बढ़ावा मिले। इस अवसर पर महिंद्रा हॉलिडेज़ एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज भट ने कहा, "हमें यह घोषणा करते हुए बेहद गर्व हो रहा है कि हमारा गोवा स्थित अकेशिया पाम्स रिसॉर्ट अब पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित है, जो लैंगिक विविधता, समावेशन और महिला सशक्तिकरण के प्रति हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रमाण है।" 
महिंद्रा हॉलिडेज़ एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड की मुख्य मानव संसाधन अधिकारी तन्वी चोकसी ने कहा, "महिंद्रा हॉलिडेज़ में हम मानते हैं कि सच्चा समावेशन केवल इरादे तक सीमित नहीं रहना चाहिए। हमने एक ऐसा सिस्टम विकसित किया है जिसमें महिलाएं हर विभाग में—चाहे वह पारंपरिक रूप से पुरुष-प्रधान क्षेत्र हों जैसे इंजीनियरिंग, सुरक्षा या किचन स्टीवर्डिंग—आगे बढ़ सकें, नेतृत्व कर सकें और नई ऊंचाइयों को छू सकें। क्लब महिंद्रा अकेशिया पाम्स में ऑल-वुमन लीड पहल रूढ़ियों को तोड़ने, संभावनाओं को उजागर करने और पूरे उद्योग को प्रेरित करने की दिशा में एक साहसिक कदम है।"

[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]


[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]