businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

खुशखबरी ! मारुति की ये छोटी कारें भी अब 6 एयरबैग के साथ आएंगी!

Source : business.khaskhabar.com | May 13, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 good news! these small cars of maruti will now also come with 6 airbags! 721794गुरुग्राम। गाड़ियों की बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने एक बहुत अच्छी खबर सुनाई है। अब उनकी ऑल्टो के10, वैगन आर, सेलेरियो और ईको मॉडल के सभी वर्जन में 6 एयरबैग मिलेंगे। इसका मतलब है कि ये गाड़ियां अब पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगी। 
कंपनी के एक बड़े अधिकारी पार्थो बनर्जी ने कहा कि आजकल सड़कें अच्छी बन रही हैं और लोग तेज स्पीड में गाड़ियां चलाते हैं। इसलिए गाड़ियों में मजबूत सुरक्षा होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि वैगन आर, ऑल्टो के10, सेलेरियो और ईको बहुत ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां हैं। इनमें 6 एयरबैग देने से बहुत सारे लोगों की सुरक्षा बढ़ेगी और पूरे देश में यात्रियों की सुरक्षा में सुधार होगा। मारुति सुजुकी अपनी ये गाड़ियां एरिना नाम के शोरूम से बेचती है। 
वहीं, बलेनो, ग्रैंड विटारा और इनविक्टो जैसी महंगी गाड़ियां नेक्सा शोरूम से बेची जाती हैं। इसके अलावा, मारुति की मालिक कंपनी सुजुकी ने यह भी कहा है कि वे भारत में अपना कारोबार बढ़ाने के लिए अगले साल लगभग 380 अरब येन का निवेश करेंगे। इसमें से आधा पैसा भारत में लगाया जाएगा और यहां गाड़ियों की बनाने की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। कंपनी को उम्मीद है कि भारत में उनकी गाड़ियां इस साल 1-2 प्रतिशत ज्यादा बिकेंगी और उनका काम बाकी कंपनियों से अच्छा रहेगा।

[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]


[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]