businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एक्सिस बैंक और लक्ष्य शूटिंग क्लब मिलकर नवी मुंबई में बनाएंगे धांसू शूटिंग सेंटर

Source : business.khaskhabar.com | May 13, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 axis bank and lakshya shooting club will jointly build a great shooting center in navi mumbai 721783नागपुर। देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक एक्सिस बैंक अब खेलों को बढ़ावा देने के लिए आगे आया है। उन्होंने लक्ष्य शूटिंग क्लब के साथ मिलकर नवी मुंबई में एक शानदार शूटिंग सेंटर बनाने का फैसला किया है। इस सेंटर का नाम होगा ‘एक्सिस बैंक लक्ष्य शूटिंग क्लब हाई परफॉर्मेंस सेंटर’ (एचपीसी)। 
समझौते पर एक्सिस बैंक के बड़े अधिकारी विजय मुलबागल और लक्ष्य शूटिंग क्लब की चेयरमैन, सुश्री सुमा शिरूर ने साइन किए। सुमा शिरूर खुद एक ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता हैं और उन्होंने भारतीय निशानेबाजी टीम को पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने के लिए ट्रेनिंग भी दी है। यह खास शूटिंग सेंटर उन नए खिलाड़ियों के लिए बहुत काम का होगा जो शूटिंग में अपना नाम करना चाहते हैं। यहां उन्हें वर्ल्ड क्लास की सुविधाएं मिलेंगी, बढ़िया ट्रेनिंग प्रोग्राम मिलेंगे और साथ ही कई तरह की एक्टिविटीज भी होंगी जिनसे वे जुड़ सकेंगे। 
इस सेंटर का मकसद ओलंपिक लेवल के टॉप शूटर्स तैयार करना है और एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना है जहां हर किसी को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले। एक्सिस बैंक और लक्ष्य शूटिंग क्लब मिलकर चाहते हैं कि भारत निशानेबाजी के खेल में दुनिया में टॉप पर आए। इस सेंटर में क्या-क्या होगा? यहां एयर राइफल, एयर पिस्टल और 50 मीटर राइफल के लिए दो एकदम नए शूटिंग रेंज होंगे। इसके अलावा एक ऐसा सेंटर भी होगा जहां खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस का एनालिसिस किया जाएगा, उन्हें चोटों से बचाया जाएगा और रिकवरी में मदद मिलेगी। 
खिलाड़ियों के दिमाग और भावनाओं को मजबूत करने के लिए एक स्पोर्ट्स साइकोलॉजी यूनिट भी होगी। इतना ही नहीं, दूर से आने वाले खिलाड़ियों और कोच के रहने के लिए कमरे और ट्रेनिंग की दूसरी सुविधाएं भी होंगी। उम्मीद है कि इस सेंटर में हर साल 400 से ज्यादा खिलाड़ी आएंगे, जिनमें रहने वाले और बाहर से आने वाले दोनों शामिल होंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि यह सेंटर हर तरह के खिलाड़ियों के लिए आसान होगा, यहां तक कि पैरा-एथलीट्स (दिव्यांग खिलाड़ी) भी आसानी से आ-जा सकेंगे। जो खिलाड़ी पैरालिंपिक और डेफलिंपिक में भारत का नाम रोशन कर चुके हैं, उन्हें भी यहां सपोर्ट मिलेगा। 
एक्सिस बैंक के विजय मुलबागल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वे भारतीय खेलों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रहे हैं। उनका मानना है कि यह सेंटर भारत के टॉप शूटर्स को ओलंपिक में जीतने में मदद करेगा और देश में नए शूटर्स को ढूंढकर उन्हें आगे बढ़ाएगा। सुमा शिरूर ने कहा कि एक्सिस बैंक के साथ यह साझेदारी उनके सपने को सच करने के करीब ले जाती है। वे एक ऐसा सेंटर बनाना चाहती थीं जहां खिलाड़ियों को सही सपोर्ट मिले और हर युवा शूटर को यह लगे कि उनके पास सफल होने का पूरा मौका है।

[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]