गेमर्स के लिए भारत में लॉन्च हुए ASUS ROG के नए धांसू लैपटॉप्स, RTX 5000 से हैं लैस
Source : business.khaskhabar.com | May 13, 2025 | 
नईदिल्ली। अगर आप गेमिंग के दीवाने हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है! भारत का नंबर 1 गेमिंग ब्रांड ASUS ROG (रिपब्लिक ऑफ गेमर्स) ने अपनी नई 2025 लैपटॉप सीरीज को पूरे देश में बिक्री के लिए उतार दिया है। ये नए लैपटॉप्स NVIDIA RTX 5000 सीरीज के पावरफुल ग्राफिक्स कार्ड के साथ आते हैं, जो इसी महीने की शुरुआत में लॉन्च हुए थे।
इस नई सीरीज में एक से बढ़कर एक दमदार मॉडल्स शामिल हैं, जैसे कि ROG स्ट्रिक्स स्कार 16/18, स्ट्रिक्स G16, ज़ेफायरस G16, ज़ेफायरस G14 और फ्लेक्सिबल फ्लो Z13। ये लैपटॉप्स खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाए गए हैं जो गेमिंग के साथ-साथ क्रिएटिंग का भी काम करते हैं। इनमें आपको मिलेगी शानदार परफॉर्मेंस, जबरदस्त कूलिंग सिस्टम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसी आधुनिक खूबियां।
ASUS ROG की ये नई सीरीज हर तरह के गेमर्स के लिए अलग-अलग ऑप्शंस लेकर आई है, चाहे आप हार्डकोर गेमर हों, कभी-कभार खेलने वाले हों या फिर प्रोफेशनल हों।
कीमतों की बात करें तो Intel Core-TM Ultra 9 प्रोसेसर वाले ROG स्ट्रिक्स स्कार 16 की कीमत 379,990 रुपये और स्ट्रिक्स स्कार 18 की कीमत 449,990 रुपये से शुरू होती है। Intel Core-TM Ultra 9 प्रोसेसर के साथ आने वाला ज़ेफायरस G16 आपको 359,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाएगा। वहीं, AMD Ryzen-TM AI 9 HX प्रोसेसर वाला ज़ेफायरस G14 279,990 रुपये से शुरू होता है।
नया फ्लो Z13, जो AMD Ryzen-TM AI Max प्रोसेसर के साथ आता है, 199,990 रुपये से उपलब्ध होगा। और Intel Core-TM Ultra 9 प्रोसेसर वाला स्ट्रिक्स G16 आप 259,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।
ये सारे नए लैपटॉप्स ASUS के अपने ऑनलाइन स्टोर (ई-शॉप), फ्लिपकार्ट, अमेज़न, ROG के ऑथोराइज्ड स्टोर्स और पूरे देश में मौजूद ASUS के एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। अगर आप ROG स्ट्रिक्स स्कार 16 और 18 खरीदना चाहते हैं तो ये आपको ऑफलाइन ROG स्टोर्स, ASUS एक्सक्लूसिव स्टोर्स और ऑथोराइज्ड रिटेल पार्टनर्स के पास मिलेंगे।
ऑनलाइन ये ASUS ई-शॉप, फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर उपलब्ध रहेंगे।
ROG ज़ेफायरस G14 और G16 ऑफलाइन ROG स्टोर्स, ASUS एक्सक्लूसिव स्टोर्स, क्रोमा, विजय सेल्स और ऑथोराइज्ड रिटेल पार्टनर्स पर मिलेंगे, जबकि ऑनलाइन ये ASUS ई-शॉप, फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर उपलब्ध होंगे। ROG स्ट्रिक्स G16 और ROG फ्लो Z13 ऑफलाइन ROG स्टोर्स, ASUS एक्सक्लूसिव स्टोर्स, क्रोमा, विजय सेल्स, रिलायंस और ऑथोराइज्ड रिटेल पार्टनर्स के जरिए खरीदे जा सकते हैं, और ऑनलाइन ये ASUS ई-शॉप, फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर उपलब्ध रहेंगे। तो, अगर आप नया और दमदार गेमिंग लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो ASUS ROG की ये नई सीरीज आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है!
[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]
[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]
[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]