मर्सिडीज-बेंज का झटका: दो चरणों में कारों की कीमतें 12.2 लाख रुपये तक बढ़ेंगी
Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2025 | 
नई दिल्ली। भारत में लग्जरी कार बाजार में मर्सिडीज-बेंज के ग्राहकों को जल्द ही महंगाई का सामना करना पड़ेगा। कंपनी ने विदेशी मुद्रा विनिमय दरों में लगातार हो रहे बदलावों के कारण अपनी कारों की शोरूम कीमतों में दो चरणों में भारी वृद्धि करने की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी 90,000 रुपए से लेकर लग्जरी मॉडल के लिए 12.2 लाख रुपये तक होगी।
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ संतोष अय्यर ने बताया कि कीमतों में यह वृद्धि दो चरणों में की जाएगी ताकि ग्राहकों पर एक साथ वित्तीय बोझ न पड़े। पहले चरण में 1 जून से कीमतों में 1-2% की वृद्धि होगी, जबकि दूसरे चरण में 1 सितंबर से 1.5% की अतिरिक्त वृद्धि लागू की जाएगी।
इस मूल्य वृद्धि का असर कंपनी के विभिन्न मॉडलों पर अलग-अलग होगा।
लोकप्रिय सी-क्लास मॉडल की कीमत में 90,000 रुपये का इजाफा होगा, जबकि कंपनी की टॉप-ऑफ-द-लाइन लग्जरी कार मेबैक एस 680 की कीमत में सबसे ज्यादा, 12.2 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
संतोष अय्यर ने कीमतों में बढ़ोतरी का कारण बताते हुए कहा कि पिछले चार महीनों में भारतीय रुपये के मूल्य में तेज गिरावट आई है, जिसके चलते यूरो के मुकाबले विनिमय दरों में लगभग 10% की कमी आई है।
इस कारण कंपनी को कलपुर्जों के आयात और उत्पादन लागत में काफी वृद्धि का सामना करना पड़ रहा है। इस बढ़ी हुई लागत का बोझ अब ग्राहकों पर डालना अपरिहार्य हो गया है।
गौरतलब है कि मर्सिडीज-बेंज अकेली लग्जरी कार कंपनी नहीं है जो कीमतों में वृद्धि कर रही है। ऑडी इंडिया पहले ही 15 मई से अपनी गाड़ियों की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी है।
इसके अलावा, बीएमडब्ल्यू ने भी इसी साल 1 अप्रैल से अपने बीएमडब्ल्यू और मिनी मॉडल्स की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की वृद्धि की थी, और इससे पहले जनवरी में भी कंपनी ने इसी तरह की मूल्य वृद्धि की थी। लग्जरी कार कंपनियों द्वारा लगातार कीमतों में बढ़ोतरी से इस सेगमेंट के ग्राहकों पर वित्तीय दबाव बढ़ना तय है।
[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]
[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]
[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]