businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश में झींगा उत्पादन 4.5 लाख टन से ज्यादा होने की उम्मीद

Source : business.khaskhabar.com | May 15, 2017 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 india vannamei output to cross 45 lakh tonnes 212963मैंगलुरु। देश में झींगा उत्पादन 2017 में 4.5 लाख टन से ज्यादा होने की उम्मीद है। इसमें 2015-16 के मुकाबले 10 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि होती दिख रही है। कर्नाटक के मत्स्य पालन मंत्री प्रमोद माधवराज ने रविवार को यह जानकारी दी।

माधवराज ने अक्वा अक्वेरिया इंडिया (एएआई) एक्सपो के चौथे संस्करण के उद्धाटन के मौके पर कहा, ‘‘साल 2009-10 से झींगा उत्पादन में स्थिर वृद्धि देखी गई है और 2015-16 के दौरान यह 4.06 लाख मिट्रिक टन के वर्तमान शिखर पर पहुंच गया, इससे कुल झींगा उत्पादन बढक़र पां लाख मिट्रिक टन हो गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस साल झींगा उत्पादन के 4.5 लाख मिट्रिक टन से ज्यादा के नए शिखर पर पहुंचने की उम्मीद है।’’

भारतीय झींगा उद्योग में दो किस्मों का प्रभुत्व है। इसमें लिटोपीनियस वन्नामी (पैसिफिक व्हाइट लेग झींगा) या पीनियस मोनोडोन (भारतीय ब्लैक टाइगर झींगा) शामिल हैं।

समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एमपीईडीए) के अध्यक्ष ए. जयतिलक ने कहा कि समुद्री खाद्य पदार्थ क्षेत्र में बीते कुछ सालों में ‘रिकॉर्ड प्रदर्शन’ जलीय कृषि क्षेत्र के मजबूत मंच खड़ा है।

उन्होंने कहा, ‘‘बीते कुछ सालों से तटीय झींगा उत्पादन में तेजी आई है और यह लगातार पांच लाख टन पार कर रहा है।’’
(आईएएनएस)

[@ अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर देख लेते हैं ये बच्चे]


[@ जानते है,मस्तिष्क कैसे लेता है जोखिम भरा फैसला]


[@ इस वजह से कुंवारी रह जाती है लड़कियां...]