ब्रेक्सिट प्रभाव से निपटने देश आपात योजना बनाए : एसोचैम
Source : business.khaskhabar.com | Jun 22, 2016 | 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पास यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने (ब्रेक्सिट) पर पैदा होने वाली स्थिति से निपटने के लिए आकस्मिक योजना होनी चाहिए। यह बात एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) ने मंगलवार को कही।
ब्रिटेन में गुरुवार को ब्रेक्सिट पर जनमत संग्रह होने वाला है, जिसमें ब्रिटेन के आम लोग मतदान द्वारा यह तय करेंगे कि उन्हें यूरोपीय संघ में रहना है या इससे अलग होना है।
एसोचैम ने अपने द्वारा कराए गए एक अध्ययन के हवाले से कहा, ‘‘घबराहट के कारण कम से कम कुछ समय के लिए बाजार में उथल-पुथल देखी जा सकती है।’’
लंदन चूंकि वैश्विक अर्थव्यवस्था एक प्रमुख केंद्र है, इसलिए पूरी दुनिया में अनिश्चितता का माहौल बन गया है।
एसोचैम के बयान में कहा गया है, ‘‘भारत में भारी उथल-पुथल देखा जा सकता है या वैश्विक रुझान के अनुरूप बड़े पैमाने पर पूंजी बाहर जा सकती है।’’
बयान में कहा गया है, ‘‘बे्रक्सिट जनमत संग्रह ऐसे वक्त हो रहा है, जब विदेशी मुद्रा अप्रवासी (एफसीएनआर) जमा खाते से निकासी के कारण 20 अरब डॉलर राशि देश से बाहर चले जाने को लेकर आशंका व्याप्त है, यद्यपि इस वक्त चालू खाता की स्थिति सुविधाजनक है।’’
एसोचैम ने साथ ही कहा कि मध्यम से लंबी अवधि में ब्रिटेन और यूरोपीय बाजार में यदि अनिश्चितता पैदा होगी, तो पूंजी का प्रवाह भारतीय बाजार की तरफ हो सकता है।
बयान में कहा गया है, ‘‘लेकिन निकट अवधि में स्थिति कोई भी करवट ले सकती है और एक भरोसेमंद अर्थव्यवस्था होने के नाते हमें स्थिति से कुशलता से निपटने के लिए तैयार रहना होगा।’’ (आईएएनएस)