businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुंडई ने IIT दिल्ली में खोला अत्याधुनिक बैटरी और इलेक्ट्रिफिकेशन अनुसंधान केंद्र

Source : business.khaskhabar.com | Apr 24, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 hyundai opens state of the art battery and electrification research centre at iit delhi 717693नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने और भविष्य की मोबिलिटी तकनीकों में नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, हुंडई मोटर ग्रुप ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली में एक अत्याधुनिक "हुंडई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्यूचर मोबिलिटी टेक्नोलॉजी" (Hyundai CoE) का उद्घाटन किया है। 
यह रणनीतिक कदम भारत में हुंडई की अकादमिक और औद्योगिक साझेदारी को और मजबूत करेगा। इस उत्कृष्टता केंद्र के माध्यम से, हुंडई और IITs मिलकर भविष्य की मोबिलिटी तकनीकों पर गहन अनुसंधान और विकास करेंगे, जिसमें मुख्य ध्यान इलेक्ट्रिफिकेशन और बैटरी सिस्टम पर केंद्रित होगा। इस पहल के तहत, हुंडई ने IITs के साथ मिलकर नौ संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं का चयन किया है, जो बैटरी नवाचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति लाने की क्षमता रखती हैं। 
ये परियोजनाएं बैटरी सेल्स, सिस्टम्स, परीक्षण, बैटरी प्रबंधन प्रणाली (BMS), ऊर्जा घनत्व में वृद्धि, सुरक्षा, टिकाऊपन और डायग्नोस्टिक तकनीकों जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को कवर करेंगी। Hyundai CoE के संचालन समिति का नेतृत्व हुंडई मोटर ग्रुप के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट चांग ह्वान किम और IIT दिल्ली के प्रतिष्ठित प्रोफेसर बिजय केतन पाणिग्राही संयुक्त रूप से करेंगे। 
इस अवसर पर हुंडई मोटर ग्रुप के आरएंडडी डिवीजन के अध्यक्ष और प्रमुख, हेउइवोन यांग ने भारत के प्रतिभाशाली दिमागों के साथ बैटरी नवाचार में सहयोग करने पर उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस उत्कृष्टता केंद्र के माध्यम से प्रमुख शोधकर्ताओं और IIT के प्रोफेसरों के साथ मिलकर काम करना, भारत की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप तकनीकों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और देश की अर्थव्यवस्था और समाज में भी सकारात्मक योगदान देगा। इसके अतिरिक्त, हुंडई अपने फ्यूचर टेक्नोलॉजी रिसर्च प्रोग्राम का भी विस्तार कर रही है, जो 2021 से सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। 
इस कार्यक्रम के तहत अब भारतीय विश्वविद्यालयों के प्रोफेसरों के साथ-साथ विदेशों में कार्यरत कोरियाई प्रोफेसरों को भी अपने अनुसंधान विषयों को प्रस्तावित करने का अवसर मिलेगा, जिनका चयन हुंडई द्वारा किया जाएगा। इस विस्तार में सबसे पहले IITs के प्रोफेसरों को शामिल किया गया है।

[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]


[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]