आज से रोमिंग कॉल,एसएमएस भेजना सस्ता
Source : business.khaskhabar.com | May 01, 2015 | 

नई दिल्ली। एयरटेल, वोडाफोन, रिलायंस और आइडिया के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। देश की चार प्रमुख मोबाइल कंपनियों भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, आइडिया सेल्युलर और रिलायंस कम्युनिकेशंस ने गुरूवार को अपने प्री-पेड और पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स के लिए रोमिंग टैरिफ में कटौती कर दी। यह कटौती आज से प्रभावी हो गई है। टेलिकॉम कंपनियों ने सेक्टर रेगुलेटर ट्राई के दिशा-निर्देशों के मुताबिक ही कटौती की है। ट्राई ने पिछले महीने ही रोमिंग सर्विसेज के लिए मैक्सिमम चार्जेबल रेट्स घटाए थे।
गुरूवार देर शाम जारी किए गए अलग-अलग बयानों के मुताबिक रोमिंग पर की जाने वाली सभी आउटगोइंग लोकल कॉल्स के लिए टैरिफ को 20 फीसदी घटाकर 80 पैसे प्रति मिनट कर दिया गया है, जो पहले 1 रूपये प्रति मिनट था। वहीं, रोमिंग पर एसटीडी कॉल्स के लिए सीलिंग को 23 फीसदी घटाकर 1.15 रूपये प्रति मिनट कर दिया गया है, जो पहले 1.50 रूपये प्रति मिनट था। भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, आइडिया सेल्युलर और रिलायंस कम्युनिकेशंस का कहना है कि उनके कस्टमर्स को रोमिंग पर इनकमिंग कॉल्स के लिए अब 40 फीसदी कम का भुगतान करना होगा।
टेलिकॉम कंपनियों का कहना है कि चार्जेज को 75 पैसे प्रति मिनट से घटाकर 45 पैसे प्रति मिनट किया गया है। इन टेलिकॉम कंपनियों के मुताबिक, रेगुलेटर के मैंडेट के मुताबिक उनके सब्सक्राइबर्स को रोमिंग के दौरान टेक्स्ट मेसेज पर 75 फीसदी कम चार्ज देना होगा। सब्सक्राइबर्स को रोमिंग पर लोकल टेक्स्ट मेसेज के लिए 1 रूपये के बजाय 25 पैसे देने होंगे। वहीं, नैशनल मेसेज के लिए 1.50 रूपये के बजाय 38 पैसे का भुगतान करना होगा। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने कहा है, नेशनल रोमिंग टैरिफ में की गई कटौती से ऑपरेटर्स के रेवेन्यू पर 2 फीसदी और इबिट्डा पर 4 फीसदी का असर पडेगा।
रोमिंग मिनट्स में होने वाली बढोतरी से काफी हद तक इसकी भरपाई हो जाएगी। वहीं, स्वीडन की ब्रोकरेज फर्म क्रेडिट सुइस का कहना है अगर रोमिंग टैरिफ में आने वाली गिरावट की भरपाई यूसेज या वॉल्यूम में बढोतरी से नहीं हुई तो यह 34 फीसदी रोमिंग रेवेन्यू पर असर डाल सकती है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इंडस्ट्री के रेवेन्यू में रोमिंग की हिस्सेदारी 6 फीसदी है।