businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

घरेलू वायदा बाजार में सोने-चांदी में जोरदार उछाल, फेड के फैसले से बुलियन में तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 18, 2021 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 gold and silver surge in domestic futures market bullion picks up due to fed decision 472274मुंबई । मजबूत वैश्विक संकेतों से देश के वायदा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी में जोरदार तेजी आई। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को स्थिर रखने के फैसले के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में जोरदार उछाल आई है। कॉमेक्स पर सोना बीते सत्र से एक फीसदी से अधिक उछला है जबकि चांदी दो फीसदी से ज्यादा उछली है। सोना फिर 1,750 डॉलर प्रति औंस के ऊपर चला गया है और इस सप्ताह की तेजी को देखते हुए जानकार बताते हैं कि पीली धातु जल्द ही वापस 1,800 डॉलर प्रति औंस के लेवल को छू सकती है।

घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर गुरुवार को सुबह 9.51 बजे सोने के अप्रैल अनुबंध में बीते सत्र से 304 रुपये यानी 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 45,144 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव कारोबार के दौरान 45,247 रुपये तक उछला।

एमसीएक्स पर चांदी के मई अनुबंध में बीते सत्र से 714 रुपये यानी 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 67,941 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान चांदी का भाव 68,247 रुपये प्रति किलो तक चढ़ा।

वैश्विक बाजार में बुलियन में गुरुवार को लगातार चैथे सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और इन चार दिनों में सोने के भाव में 33 डॉलर प्रति औंस से ज्यादा की उछाल आई है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के अप्रैल अनुबंध में बीते सत्र से 19.70 डॉलर यानी 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 1,746.00 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि कारोबार के दौरान सोने का भाव 1,754.10 डॉलर प्रति औंस तक उछला।

वहीं, कॉमेक्स पर चांदी के मई अनुबंध में बीते सत्र से 1.74 फीसदी की तेजी के साथ 26.51 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि कारोबार के दौरान चांदी का भाव 26.71 डॉलर प्रति औंस तक उछला।

आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसीडेंट और कमोडिटी बाजार के जानकार अनुज गुप्ता का अनुमान है कि सोना अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 1,780 से 1,800 डॉलर प्रति औंस के करीब रह सकता है, चांदी 28 से 30 डॉलर प्रति औंस के बीच रहेगी। उनका अनुमान है कि भारत में सोना वापस 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर जाएगा जबकि चांदी में 70,000 से 72,000 रुपये प्रति किलो का स्तर देखने को मिल सकता है।

केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने भी कहा कि सोना घरेलू वायदा बाजार में बीते सत्र में सपाट बंद हुआ था मगर फेड के फैसले के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जो तेजी आई है उससे घरेलू सर्राफा बाजार में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकती है।

केडिया ने बताया कि फेडरल रिजर्व ने 2023 तक अपनी नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का संकेत दिया है, जिससे बुलियन बाजार में तेजी है जबकि डॉलर पर दबाव आया है।

बता दें कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने फेडरल फंड रेट को शून्य से 0.25 फीसदी पर स्थिर रखने का फैसला लिया है। (आईएएनएस)

[@ अनोखा मामला! पुलिस ने भैंस को किया गिरफ्तार]


[@ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है यह मैजिक केक..]


[@ बालिका वधू की सांची ने फिर शुरू की कसरत क्योंकि...]