businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

उपहार का चलन बढ़ा ऑनलाइन रजिस्ट्री की ओर

Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gifts trend increased through online registry 38825नई दिल्ली। नित नए ऑनलाइन प्लेटफार्म के आने से देश में उपहार की दुनिया में पिछले कुछ सालों में काफी बदलाव आया है। उद्योग के जानकारों के मुताबिक उपहार जगत में आने वाला समय उपहार रजिस्ट्री का है।

ऑनलाइन उपहार रजिस्ट्री और क्यूरेटेड शॉपिंग वेबसाइट ‘रैप्ड’ के सह-संस्थापक निश्चित संघवी ने कहा कि भारतीय नागरिक अपनी पसंद के मुताबिक उपहार देने के स्थान पर अब पाने वाले की पसंद के मुताबिक उपहार देने की तरफ बढ़ रहे हैं। इसमें रजिस्ट्री एक बड़ी भूमिका निभा सकती है।

संघवी ने कहा, ‘‘देश का पूरा उपभोक्ता बाजार गत दो साल में ऑनलाइन की तरफ बढ़ गया है।’’

संघवी ने आईएएनएस से कहा, ‘‘उपहार की दुनिया में पहले फूल और चॉकलेट ऑनलाइन की तरफ बढ़े। कई गिफ्ट कार्ड कंपनियां भी अब ऑनलाइन उत्पाद पेश कर रही हैं।’’

रिया मल्होत्रा की गत वर्ष शादी हुई। उन्हें ढेर सारे उपहार मिले, लेकिन उनमें से कुछ ही उनके काम के थे।

उन्होंने कहा कि उपहार रजिस्ट्री का उपयोग करना अच्छा रहता।

अभी भारतीयों को उस सोच को अपनाने में काफी वक्त लगेगा, जिसमें अतिथि पहले से बनाई सूची में से तय करें कि उन्हें कौन-सा उपहार देना है। विदेश में और खासकर विवाह के अवसरों पर यह एक आम चलन है।

तो भारत में अगला बदलाव क्या होने वाला है?

संघवी ने कहा कि भारत में अगला बदलाव नकदी उपहार या कार्ड उपहार की जगह अधिक भावनात्मक और इच्छित उपहार की तरफ होने वाला है।

उन्होंने कहा, ‘‘एक अन्य बदलाव यह होगा कि अपनी पसंद का उपहार देने के बजाए पाने वाले की पसंद का उपहार दिया जाए। इसमें रजिस्ट्री महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। यह इससे जुड़ी फूहड़ता को हटाने में प्रमुख भूमिका निभा सकती है।’’

गत महीने लांच हुई ऑनलाइन उपहार रजिस्ट्री रैप्ड (रैप्ड डॉट इन) पर ग्राहक अधिक प्रभावी उपहारों का चुनाव कर सकते हैं।

रैप्ड पर उपयोगकर्ता अपने लिए एक उपहार रजिस्ट्री बना सकते हैं और अपनी पसंद और जरूरत के उपहारों की सूची अपने मित्रों और परिवार जनों से साझा कर उन्हें उपहारों का चुनाव करने में मदद कर सकते हैं।(IANS)