त्योहारी सीजन से पहले चने में एक सप्ताह में 5 फीसदी की तेजी
Source : business.khaskhabar.com | Sep 25, 2019 | 

इंदौर। त्योहारी मांग बढ़ने से चने के दाम में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। बीते एक सप्ताह में चने के हाजिर और वायदा भाव में पांच फीसदी की तेजी आई है, जबकि आवक भी बढ़ी है। बेंचमार्क चना मंडी इंदौर में मंगलवार को चने का भाव 4,250-4,350 रुपये प्रति कुंटल था। पिछले सप्ताह के मुकाबले चने का भाव 200 रुपये प्रति कुंटल ऊंचा हो गया है।
देश में कृषि उत्पादों का सबसे बड़ा वायदा बाजार नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीएक्स) पर मंगलवार को चने का अक्टूबर डिलीवरी वायदा 70 रुपये यानी 1.7 फीसदी की तेजी के साथ 4,183 रुपये प्रति कुंटल पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान चने का भाव 4,212 रुपये प्रति कुंटल तक उछला। पिछले सप्ताह 18 सितंबर को चने का अक्टूबर वायदा अनुबंध 3,979 रुपये प्रति कुंटल पर बंद हुआ था।
कारोबारियों ने बताया कि दालों की त्योहारी मांग बढ़ने के कारण मिलों की लिवाली तेज हो गई है।
हालांकि ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के प्रेसीडेंट सुरेश अग्रवाल का कहना है कि चना बाजार फिलहाल सटोरियों की गिरफ्त में है, इसलिए वायदा बाजार में आई तेजी से हाजिर में भी भाव तेज हुआ है।
अग्रवाल ने कहा कि चने का स्टॉक नैफेड के पास इस समय पर्याप्त है, जिससे तेजी की बहुत संभावना कम है, लेकिन चना अगर तेज होता है तो किसानों का मनोबल ऊंचा होगा और वे इसकी खेती में ज्यादा दिलचस्पी लेंगे।
कारोबारियों ने बताया कि बारिश के सब्जियों के दाम बढ़ने से चने की खपत बढ़ी है, इसलिए इसकी कीमतों में तेजी का रुख बना हुआ है।
केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से पिछले महीने जारी फसल वर्ष 2018-19 (जुलाई-जून) के चौथे अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार में देश में चने का उत्पादन रिकॉर्ड 101.3 लाख टन है। उत्पादन ज्यादा होने से चने के भाव में बीते दिनों मंदी का रुख बना हुआ था, लेकिन अब तेजी का रुख देखने को मिल रहा है।
केंद्र सरकार ने फसल वर्ष 2018-19 में चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4,620 रुपये प्रति कुंटल तय किया था। (आईएएनएस)
[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]
[@ मिताली ने कहा, 1999 में मुझे जब भारत के लिए खेलने का मौका मिला... ]
[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]