ब्रिटिश बीमा कंपनियां भारत में लगाएंगी 23.80 करोड पाउंड 
				Source : business.khaskhabar.com | Nov 13, 2015 | 
 
				
लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष  विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा बढाकर 49 फीसदी करने के भारत के निर्णय का  स्वागत किया है और कहा है कि इसके परणामस्वरूप ब्रिटिश बीमा कंपनियां अपने  भारतीय संयुक्त 
उपक्रम में लगभग 23.80 करोड पाउंड निवेश कर रही हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कैमरन ने यहां  मुलाकात की और कई सारे मुद्दों पर चर्चा की। 
कैमरन ने कहा कि कई ब्रिटिश  बीमा कंपनियों ने भारत में अपने संयुक्त 
उपक्रम में अपने निवेश बढाने के  लिए कई सारे समझौतों की घोषणा की है। दोनों प्रधानमंत्रियों की बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया  है,इन समझौतों को यदि विनियामकीय मंजूरी मिल गई तो ये लगभग 23.80 करोड  पाउंड के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश होंगे। इससे भारतीय बीमा और पुनर्बीमा  क्षेत्रों में जारी विकास में मदद मिलेगी। ये क्षेत्र सतत आर्थिक वृद्धि को  बढावा देने में प्रमुख तत्व हैं।
बीमा विधेयक के पारित होने से भारत में लंदन के लॉयड की उपस्थिति और लॉयड  के विशेषज्ञ पुनर्बीüमा सेवाओं की स्थानीय पहुंच सुनिश्चित कराने का रास्ता  साफ हुआ है। ब्रिटेन के जीवन बीमा, गैर जीवन बीमा कंपनियों के भारत में  संयुक्त उपक्रम हैं। ब्रिटेन स्थित स्टैंडर्ड लाइफ,बूपा एंड एविवा को विनियामकीय मंजूरी मिलने  के बाद ये अपने भारतीय संयुक्त उपRमों में 23.80 करोड पाउंड का निवेश  करेंगी। इसके अतिरिक्त प्रुडेंशियल एंड लीगल एंड जनरल, और बीमा ब्रोकर हाउडन, विलिस  व जेएलटी भारत में अपने कारोबार लगातार बढा रहे हैं। 
भारतीय बीमा विनियामक  बीमा क्षेत्र में पहले के 26 प्रतिशत एफडीआई सीमा को बढाकर 49 प्रतिशत  करने के कानूनी प्रवाधानों को प्रभावी बनाने के नियम बनाने की प्रक्रिया  में है। दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत में एचएसबीसी के स्किल्स फॉर लाइफ पहल का  स्वागत किया है। एक करोड पाउंड के इस कार्यक्रम के तहत 75,000 वंचित युवाओं  और बच्चों को कुशल बनाया जाएगा।
(आईएएनएस)