businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज का मुनाफा 12 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 12, 2017 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 britannia industries net profit up around 12 percent 271144मुंबई। वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में बिस्कुट निर्माता ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज का मुनाफा 12 फीसदी बढक़र 261.03 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 234.05 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 7.42 फीसदी बढक़र 2,536.53 करोड़ रुपये रही, जोकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 2,361.15 करोड़ रुपये थी।

खाद्य पदार्थ बनाने बाली देश की इस प्रमुख कंपनी की परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 11 फीसदी बढक़र 344 करोड़ रुपये रही। क्रमिक आधार पर, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय में 21 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

कंपनी के प्रबंध निदेशक वरुण बेरी ने कहा, ‘‘वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के कारण हो रहे बदलाव को देखते हुए यह अच्छी तिमाही रही। जीएसटी के बाद व्यापार चैनल सामान्य हो रहे हैं और ग्राहकों की मांग में भी तेजी देखने को मिल रही है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि बिगड़ती भूराजनीतिक स्थिति और मध्य पूर्व तथा अफ्रीका जैसे भौगोलिक क्षेत्रों में मुद्रा के उतार-चढ़ाव के कारण दवाब के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय कारोबार में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

उनके मुताबिक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कच्चे माल के भाव स्थिर रहे, जिससे कंपनी को मुनाफे में सुधार में मदद मिली है।
(आईएएनएस)

[@ करनी हैं विदेश में पढ़ाई तो जरूर पढ़े]


[@ आज भी इनकी खूबसूरती के कायल हैं लोग ]


[@ ये 4 बातें किसी को नहीं बताती लडकियां]