businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ब्रिजस्टोन इंडिया ईवी-रेडी टायरों के साथ बाजार विस्तार की तैयारी में

Source : business.khaskhabar.com | Apr 16, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 bridgestone india gears up to expand market with ev ready tyres 715773नईदिल्ली। ब्रिजस्टोन इंडिया, यात्री और वाणिज्यिक वाहनों के लिए टायर निर्माता कंपनी, अपनी ट्यूरांज़ा 6i और ड्यूलर ऑल टेरेन (A/T) 002 टायर श्रृंखला का विस्तार करने के लिए तैयार है। कंपनी विभिन्न वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इन लोकप्रिय श्रेणियों में नए आकार पेश करेगी। 
कंपनी के कार्यकारी निदेशक राजर्षि मोइत्रा के अनुसार, ट्यूरांज़ा 6i टायर एसयूवी, सीयूवी, सेडान और हैचबैक जैसे वाहनों के लिए डिज़ाइन किया गया है और वर्तमान में 14 से 20 इंच के आकार में उपलब्ध है। वहीं, ड्यूलर A/T 002 विशेष रूप से 4X4 वाहनों के लिए बनाया गया है। 
मोइत्रा ने बताया कि कंपनी ने पिछले साल इन श्रेणियों में कुछ आकार लॉन्च किए थे और अब 2025 में मई से अक्टूबर के बीच कई नए विकल्प पेश किए जाएंगे। भारतीय टायर बाजार लगभग 4.4 करोड़ यूनिट का है, जिसमें ओईएम (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर) खंड में 2 करोड़ यूनिट और आफ्टरमार्केट खंड में 2.4 करोड़ यूनिट शामिल हैं। ब्रिजस्टोन इंडिया का आफ्टरमार्केट खंड में 20% बाजार हिस्सेदारी का दावा है और यह मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसे प्रमुख कार निर्माताओं के साथ काम करती है। 
मोइत्रा ने अगले पांच वर्षों में आफ्टरमार्केट खंड में 6-8% वार्षिक वृद्धि का अनुमान जताया और कहा कि कंपनी अपनी 20% हिस्सेदारी बनाए रखने और उससे आगे बढ़ने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बढ़ती बिक्री के साथ, ईवी-रेडी टायरों की मांग भी बढ़ रही है। 
मोइत्रा ने कहा कि ट्यूरांज़ा 6i एक ईवी-रेडी टायर है और कंपनी इस साल के अंत तक अपने ईवी टायर पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी। उन्होंने बताया कि ईवी वाहन पारंपरिक वाहनों से भारी होते हैं, जिसके कारण ईवी टायरों में अधिक टॉर्क सहने की क्षमता, कम शोर और कम रोलिंग प्रतिरोध की आवश्यकता होती है। 1996 में स्थापित ब्रिजस्टोन इंडिया की इंदौर और पुणे में दो उत्पादन इकाइयां हैं, जिनकी कुल दैनिक उत्पादन क्षमता 30,000 टायर है। 
कंपनी ने उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 2024 में 85 मिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की है, जिससे 2029 तक पुणे संयंत्र की क्षमता में प्रति दिन 3,000 अतिरिक्त टायर की वृद्धि होगी। ब्रिजस्टोन इंडिया के वर्तमान में 3,200 चैनल पार्टनर हैं और कंपनी टियर 2, टियर 3 और टियर 4 शहरों में अपने नेटवर्क का विस्तार करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]