businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आधार पंजीकरण 1 अरब पार : प्रसाद

Source : business.khaskhabar.com | Apr 05, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 aadhaar enrolment crosses 1 bn mark prasad 26558नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने पिछले साढ़े पांच साल में एक अरब से अधिक आधार कार्ड बना दिए हैं। यह बात सोमवार को संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कही।

प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश में 100 करोड़ से अधिक निवासी आधार के तहत पंजीकृत हैं। यह सुशासन का एक औजार है। आधार बिना बिचौलिए के गरीबों तक पहुंचने का एक जरिया है।’’

पहला आधार कार्ड 2010 में जारी किया गया था। आज यह वयस्कों में 93 फीसदी के पास, 5-18 वर्ष के बच्चों में 67 फीसदी के पास और पांच साल तक के बच्चों में 20 फीसदी के पास है। 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में 90 फीसदी आबादी के पास आधार कार्ड है, जबकि 13 अन्य में यह 75-90 फीसदी के पास है।

प्रसाद ने कहा, ‘‘हर रोज 5-7 लाख से अधिक लोग आधार में पंजीकरण कराते हैं। यह अब दुनिया में सबसे बड़ा ऑनलाइन डिजिटल पहचान का मंच बन चुका है।’’

प्रसाद ने कहा, ‘‘आधार के आंकड़े बहुत सुरक्षित हैं।’’

अब त 25.48 करोड़ बैंक खाते, 71 फीसदी से अधिक रसोई गैस कनेक्शन और 45 फीसदी से अधिक राशन कार्ड आधार से जोड़ दिए गए हैं।

यूआईडीएआई आज रोजाना 40 लाख से अधिक नकदी लेन-देन को प्रमाणित करता है।

सरकर ने कहा है कि आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम से 31 मार्च 2016 तक 10.76 करोड़ लेन-देन हो चुके हैं, जबकि 31 मार्च 2014 तक इसकी संख्या 46 लाख थी।(IANS)