businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ड्रैगन की मंदी से डरी दुनिया,वॉल स्ट्रीट में बडी गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Aug 22, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 World terrorised with China,s inflation, 4 years greater fall in Wall Streetपेइचिंग। चीन में गहराती मंदी से पूरी दुनिया आशंकाओं से घिर गई हैं। शुक्रवार को चीन का पीएमआई डेटा खराब आने के बाद अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट में पिछले 4 साल की सबसे बडी गिरावट दर्ज की गई। एक दिन में यह सबसे बडी गिरावट है। डाउ जोंस इंडस्ट्रियल औसत 530.94 पॉइंट गिरकर 16,459.75 अंक पर बंद हुआ, एसएंडपी 500 में 64.84 अंक की गिरावट आई और यह 1970.89 पर बंद हुआ। नैसडेक कंपोजिट 171.45 अंक गिरकर 4706.04 के स्तर पर बंद हुआ।

न्यूनतम अनिंüग ग्रोथ, तेल कीमतों में गिरावट और यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढाने की आशंका के बीच निवेशकों के बीच तनाव बढता जा रहा है और वह बिकवाली करने में जुटे हुए हैं। कमजोर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए चीन ने अपनी मुद्रा युआन का 3 किस्तों में अवमूल्यन किया है। इस अवमूल्यन से एशियाई बाजारों पर असर पडा है और पिछले 7 महीनों से गिरते निर्यात के कारण भारत के लिए संकट और बढ सकता है। मॉर्गन स्टैनली के रूचिर शर्मा ने आगाह किया है कि चीन में घटती ग्रोथ से दुनियाभर में मंदी आ सकती है।

चूंकि ग्लोबल ग्रोथ यूं भी आईएमएफ के अनुमान से नीचे चली गई है और इमजिंüग मार्केट्स खासे पस्त दिख रहे हैं। डॉलर के मुकाबले एक के बाद एक करंसी गिरती जा रही है। इन सबको देखते हुए यह आशंका गहराती जा रही है कि एक बार फिर दुनिया मंदी की चपेट में न आ जाए। चीन का मैन्युफैक्चरिंग डाटा खराब आने से चीन के स्टॉक मार्केट में और गिरावट आई है, जिसकी वजह से अमेरिकी निवेशक भी घबरा गए और शुक्रवार को आई इस गिरावट की मुख्य वजह भी यही है। माना जा रहा है कि सकारात्मक उम्मीद के साथ अगले हफ्ते निवेशक हाउजिंग डेटा पर फोकस करेंगे, क्योंकि लंबे वक्त से वह मजबूत चल रहा है।