businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गैरसब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 03, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 The price of non subsidized cooking gas increasedनई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने अपनी मासिक मूल्य समीक्षा के तहत गैर सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत सोमवार को 27.5 रूपये प्रति सिलिंडर (14.2 किलोग्राम) बढ़ा दी है। यह वृद्धि रसोई गैस मूल्य में लगातार चार महीने कटौती के बाद की गई है। इस वृद्धि के बाद अब दिल्ली में रसोई गैस के एक सिलिंडर की कीमत 545 रूपये हो गई है।

गैरसब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत में 42 रूपये की कटौती पिछली बार पहली अक्टूबर को की गई थी और उसके बाद दिल्ली में प्रति सिलिंडर रसोई गैस की कीमत 517.50 रूपये हो गई थी।

तेल विपणन कंपनियों ने हालांकि हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले ईधन के मूल्य में प्रति किलोलीटर 142.56 रूपये या 0.3 प्रतिशत की कटौती की है और अब दिल्ली में इसकी कीमत 43,041.61 रूपये प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले पहली अक्टूबर को उड्डयन ईधन में 5.5 प्रतिशत या 2,245.92 रूपये प्रति किलोलीटर की वृद्धि की गई थी।