दिल्ली चुनाव परिणामों से गुलजार हुआ बाजार
Source : business.khaskhabar.com | Feb 10, 2015 | 

मुंबई। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मंगलवार को घोषित परिणाम में एक साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनने का रास्ता साफ होने और नए आंकडों में आर्थिक विकास दर में बढोतरी के अनुमान से उत्साहित निवेशकों की लिवाली की बदौलत मंगलवार को शेयर बाजार पिछले सात दिन की गिरावट से उबरकर बढत पर बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स 128.23 अंक अर्थात 0.45 प्रतिशत बढकर 28355.62 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफटी 39.20 अंक यानि 0.46 प्रतिशत चढकर 8565.55 अंक पर रहा। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर हुए चुनाव में आप को मिली रिकॉर्ड तोड जीत से एक साल बाद यहां सरकार बननी तय हो गई है। इससे निवेशकों की धारणा मजबूत होने से बाजार में शीर्ष कंपनियों में जरबदस्त लिवाली रही। बीएसई में लिवाली के बूते (एफएमसीजी) रियल्टी कैपिटल गुड्स, पीएसयू, धातु, ऑटो और बैंकिंग समूह के शेयर 0.18 प्रतिशत से 1.76 प्रतिशत तक की बढत रही।
वहीं बिकवाली के दबाव में हेल्थकेयर, टेक, आईटी और तेल एवं गैस समूह के शेयर 0.10 प्रतिशत से 0.94 प्रतिशत तक कमजोर रहे। सेंसेक्स की शुरूआत कमजोर रही और यह करीब 122 अंक लुढककर 28122.48 अंक पर खुला। लेकिन लिवाली होने से बीच सत्र से पहले ही 28633.72 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बिकवाली के दबाव में यह 28044.49 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। आखिरी घंटों में फिर संभलकर यह पिछले दिवस के 28227.39 अंक के मुकाबले 128.23 अंक चढकर 28355.62 अंक पर बंद हुआ। बिकवाली के दबाव में निफ्टी भी करीब 48 अंकों की गिरावट के साथ 8500 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे फिसलकर 8478.10 अंक पर खुला।
लिवाली होने से यह 8646.25 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। लेकिन, बीच सत्र बाद हुई बिकवाली से यह 8470.50 अंक के न्यूतनम स्तर तक लुढक गया और अंत में गत दिवस के 8526.35 अंक की तुलना में 39.20 अंक बढकर 8565.55 अंक पर रहा। बडी कंपनियों की तरह मझौली कंपिनयों में लिवाली रही। वहीं छोटी कंपनियों में बिकवाली दर्ज की गई। मिडकैप 39.49 अंक की बढत के साथ 10381.76 अंक पर तथा स्मालकैप 12.53 अंक गिरकर 10899.01 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2845 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1330 फायदे में और 1405 नुकसान में रहे जबकि 110 में कोई बदलाव नहीं हुआ। विदेशी बाजारों में मिलाजुला रूख रहा।
ब्रिटेन का एफटीएसई 0.34 प्रतिशत उतर गया। साथ ही जापान का निक्की 0.33 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.57 प्रतिशत कमजोर रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसैंग 0.03 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.49 प्रतिशत की बढत पर रहे। इस दौरान वाहन बनाने वाली देश की सबसे बडी कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर में जमकर लिवाली होने से यह 4.01 प्रतिशत के फायदे में रहा। साथ ही आईसीआईसीआई बैंक 3.34 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.80 प्रतिशत, स्टेट बैंक 2.65 प्रतिशत, सेसा स्टरलाइट 2.64 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 2.53 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।
इनके अलावा एलएंडटी, भारती एयरटेल, रेड्डीज लैब, भेल, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, सिप्ला, टाटा पावर, हिंडाल्को, कोल इंडिया और गेल भी 0.05 प्रतिशत से लेकर 2.26 प्रतिशत तक की बढत पर रहे। नुकसान उठाने वाली कंपनियों में टीसीएस 2.87 प्रतिशत, सन फार्मा 2.33 प्रतिशत, एचडीएफसी 2.05 प्रतिशत, रिलायंस 1.63 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.17 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.15 प्रतिशत, विप्रो 0.78 प्रतिशत, मारूति 0.54 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.36 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 0.31 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.20 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 0.01 प्रतिशत शामिल हैं।