businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

"स्मार्ट सिटी" की सुरक्षा के लिए इंडस्ट्रियल स्मार्टफोन

Source : business.khaskhabar.com | Mar 09, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Smart City for the protection of industrial smart phones नई दिल्ली। तेजी से बढ़ते महानगरों और औद्योगिकी विकास के बीच सुरक्षा सबसे ब़डी चुनौती बनकर उभरी है। ऎसे में एक भारतीय कंपनी लेकर आई है इंडस्ट्रियल स्मार्टफोन। इसकी खूबी यह है कि यह स्मार्टफोन के साथ ही वॉकी-टाकी का भी काम करेगा। नेटवर्क न होने पर भी इससे बात की जा सकेगी। देश की ही प्रौद्योगिकी कंपनी "सहस्त्रा इलेक्ट्रॉनिक्स" ने एक ऎसे इंडस्ट्रियल स्मार्टफोन का निर्माण शुरू किया है, जिसमें स्मार्टफोन और वॉकी-टॉकी की सारी खूबियां हैं। ताइवान की कंपनी इंफोमैक्स से करार के जरिये सहस्त्रा ने इस फोन की तकनीक हासिल की अब इसका भारत में निर्माण किया जा रहा है। औद्योगिकी संस्थानों की सुरक्षा में बेहद कारगर यह स्मार्टफोन सुदूर जंगलों में सुरक्षाकर्मियों के लिए वरदान साबित हो सकता है जहां संपर्क बाधित हो जाने से सुरक्षाकर्मी अलग-थलग प़ड जाते हैं।
यह स्मार्टफोन केंद्र सरकार की "मेक इन इंडिया" और "स्मार्ट सिटी" योजनाओं को भी आगे ले जाने वाला साबित होगा। एंड्रॉयड पर चलने वाला यह स्मार्टफोन नेटवर्क न रहने पर भी काम करेगा तथा सैन्य सुरक्षा गतिविधियों, आपात सेवाओं, हवाई अड्डों, मेट्रो एवं रेलवे स्टेशनों, परिवहन उद्योग एवं अन्य विनिर्माण उद्योगों तथा खदानों के साथ-साथ स्मार्ट शहरों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभा सकता है। देश में सर्वाधिक प्रसार वाले 2जी नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला यह स्मार्टफोन डस्टप्रूफ है और इसकी डिजाइन ऎसी है कि यह जल्दी टूटेगा-फूटेगा भी नहीं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3 मेगापिक्सल का कैमरा, जी सेंसर, फ्लैश लाइट और दो सिम लगाने की सुविधा है। टच स्क्रीन के साथ-साथ इस इंडस्ट्रियल स्मार्टफोन में कीबोर्ड भी है तथा 2800 एमएच की इसकी बैट्री इसकी कार्यक्षमता को अन्य स्मार्टफोन की अपेक्षा कई गुना बढ़ा देती है।
 सहस्त्रा इलेक्ट्रॉनिक्स के निदेशक वरूण मानवानी ने बताया कि अन्य कंपनियों की तरह इसे विदेशों से मंगाए गए पार्ट को असेंबल कर निर्मित होने वाले स्मार्टफोन की बजाय पूर्णत: स्वदेश निर्मित फोन माना जाना चाहिए। मानवानी ने कहा, ""हमने इस इंडस्ट्रियल स्मार्टफोन का निर्माण कर प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए "मेक इन इंडिया" अभियान की दिशा में वास्तविक और गंभीर कदम उठाया है। सुरक्षा मानकों की दृष्टि से इस स्मार्टफोन में कई नवाचार किए गए हैं तथा यह सिर्फ भारत में असेंबल होने वाला फोन नहीं है।""
उन्होंने आगे कहा, ""इस फोन की पूरी डिजाइन भारत में विकसित की गई है तथा इस स्मार्टफोन के लिए विशेष तौर पर बनाए गए सॉफ्टवेयर पूरी तरह भारतीय कंपनियों द्वारा विकसित किए गए हैं, जिनकी आईपी ओनरशिप भी भारतीय कंपनियों के पास ही है। इसका निर्माण भारत में एक भारतीय कंपनी द्वारा किया जाएगा तथा इन स्मार्टफोन का आईएमईआई नंबर भी भारत में ही तैयार किया गया है।"" कंपनी ने अभी इस इंडस्ट्रियल स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन गैर आधिकारिक सूत्रों के अनुमान के मुताबिक, इसकी कीमत 10,000 रूपये के आस-पास हो सकती है।