businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली तेजी (साप्ताहिक समीक्षा)

Source : business.khaskhabar.com | Dec 20, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex, Nifty marginally faster weekly reviewमुंबई। देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में नगण्य तेजी दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 0.08 फीसदी या 21.16 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 27,371.84 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.01 फीसदी या 1.10 अंकों की तेजी के साथ 8,225.20 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में पिछले सप्ताह तेजी रही। भेल (4.80 फीसदी), एचडीएफसी (4.19 फीसदी), ओएनजीसी (3.67 फीसदी), इंफोसिस (3.24 फीसदी) और कोल इंडिया (3.07 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स में गिरावट में रहने वाले शेयरों में प्रमुख रहे आईटीसी (6.61 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (5.42 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (5.41 फीसदी), सन फार्मा (3.89 फीसदी) और सिप्ला (3.48 फीसदी)। गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि एक फीसदी से अधिक गिरावट रही।
मिडकैप 1.07 फीसदी या 108.19 अंकों की गिरावट के साथ 10,000.41 पर और स्मॉलकैप 1.32 फीसदी या 146.27 अंकों की गिरावट के साथ 10,922.21 पर बंद हुआ। गत सप्ताह अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि किए जाने की आशंका और तेल मूल्य में गिरावट से आर्थिक माहौल में व्याप्त निराशा के कारण बाजार में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार और बुधवार को फेड की नीति निर्मात्री समिति फेडरल ओपेन मार्केट समिति की हुई दो दिवसीय बैठक में ब्याज दर बढ़ाने को लेकर किसी शीघ्रता में नहीं होने की घोषणा की गई, जिसका मतलब बाजार ने यह समझा कि 2015 के मध्य तक दर नहीं बढ़ेगी।
इससे पूरी दुनिया में शेयर बाजार में आई तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार में भी गुरूवार और शुक्रवार को तेजी देखी गई। सोमवार को जारी सरकारी आंक़डों के मुताबिक, देश की थोक महंगाई दर नवंबर में शून्य फीसदी रही, जो एक महीने पहले 1.77 फीसदी थी। अप्रैल-नवंबर अवधि में यह दर 0.67 फीसदी थी, जो एक साल पहले समान अवधि में 6.70 फीसदी थी। एक अन्य आंक़डे के मुताबिक, नवंबर में उपभोक्ता महंगाई दर 4.4 फीसदी रही, जो अक्टूबर में 5.5 फीसदी थी। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के ताजा आंक़डे के अनुसार, देश का औद्योगिक उत्पादन अक्टूबर में 4.2 फीसदी घट गया, जो सितंबर में 2.8 फीसदी (संशोधित) अधिक रहा था। शुक्रवार को केंद्र सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को प्रभावी बनाने के लिए संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश कर दिया। इस विधेयक के पारित होने के बाद पूरा देश एक समग्र बाजार में परिणत हो जाएगा और कंपनियों को कारोबार का विस्तार करने की सुविधा हासिल हो जाएगी। इससे आपूर्ति शृंखला मजबूत होगी और महंगाई कम होगी।