सैमसंग गैलेक्सी अल्फा 13,000 रूपए हुआ सस्ता
Source : business.khaskhabar.com | Feb 06, 2015 | 

नई दिल्ली। सैमसंग का स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। जी हां, दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने मैटेलिक बॉडी वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी अल्फा के दामों में भारी कटौती की है।
सैमसंग ने गैलेक्सी अल्फा को सितंबर में 39,990 हजार रूपए में लांच किया था। 39,990 हजार रूपए में लांच किए इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 13,000 रूपए की भारी भरकम कटौती है। सैमसंग के पहले हाई इंड मैटेलिक फ्रेम वाले स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी अल्फा के दाम ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील पर 26,990 रूपए हो गई है। वहीं फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत 31,800 है और सैमसंग इंडिया ई-स्टोर पर अल्फा के दाम 38,900 रूपए है। बता दे कि सैमसंग का गैलेक्सी अल्फा कंपनी का पहला मैटेलिक बॉडी स्मार्टफोन है। इसके अलावा, ये दिखने में काफी स्टाइलिश है। इस फोन का मैटेलिक फ्रेम इसे बेहद स्टाइलिस बनाता है। अल्फा का डिस्प्ले 4.7 इंच है। गैलेक्सी अल्फा में भी 4जी एलटीई दिया गया है। 6.7 एमएम पतला ये फोन लुक्स में काफी शानदार है, ये स्मार्टफोन फुल एचडी है। जिसकी पिक्सल रिजॉल्यूशन 720 गुना 1280 हालांकि बाजार में इससे बेहतर एचडी रिजॉल्यूशन वाले स्मार्टफोन भी मौजूद हैं, गैलेक्सी एम-5 की तरह सैमसंग के इस फोन में भी सुपर स्क्रीन है। अल्फा में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो काफी शानदार है।
इस फोन में स्नैपड्रैगन क्वाड-कोर 1.8 गीगाहर्त्ज और क्वाड-कोर 1.3 गीगाहर्त्ज के प्रोसेसर हैं। इसके अलावा, गैलेक्सी अल्फा 2.5 गीगाहर्त्ज के सिर्फ क्वाड-कोर वेरिएंट के साथ भी मौजूद होगा शायद ही इससे पहले ऎसा कोई स्मार्टफोन होगा जो अपने प्रोसेसर बेस्ड वैरिएंट के साथ लॉन्च हुआ होगा। 2 जीबी रैम के साथ सैमसंग गैलेक्सी अल्फा में 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है इसे बढाया नहीं जा सकता। हालांकि बाजार में अमूमन ज्यादातर फोन की इंटरनल मैमोरी को 64 जीबी तक बढाया जा सकता है। इस फोन का रीयर कैमरा 12 मेगापिक्सल है वहीं फ्रंट कैमरा 2.1 मेगापिक्सल है।