मार्च में खुदरा मुद्रास्फीति रही 5.17 प्रतिशत
Source : business.khaskhabar.com | Apr 14, 2015 | 

नई दिल्ली। दूध और सब्जियों जैसी खाद्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट से मार्च महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति घटकर 5.17 फीसदी पर आ गई है, जो इसका तीन माह का निचला स्तर है। फरवरी में खुदरा मुद्रास्फीति 5.37 फीसदी थी, जबकि जनवरी में यह 5.19 फीसदी थी। पिछले साल मार्च में यह 8.25 फीसदी के उच्चस्तर पर थी। दूध, सब्जियों व फलों के दाम घटने से कुल खाद्य मुद्रास्फीति मार्च में घटकर 6.14 फीसदी रह गई, जो फरवरी में 6.79 फीसदी पर थी।
सोमवार को जारी सरकारी आंकडों के अनुसार मोटे अनाज व उनके उत्पादों के भाव मार्च में गिरे वहीं प्रोटीन वाले उत्पादों मसलन मांस व मछली के भाव में इस दौरान इजाफा हुआ। मार्च में खाद्य एवं बेवरेज खंड में मूल्यवृद्धि की दर 6.2 फीसदी रही, जो इससे पिछले महीने 6.76 फीसदी रही थी। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की गणना नए आधार वर्ष 2012 के हिसाब से की गई है।
ईधन व बिजली वर्ग की मुद्रास्फीति बढकर 5.07 फीसदी पर पहुंच गई, जो फरवरी में 4.72 फीसदी पर थी। आवास वर्ग में महंगाई की दर 4.77 फीसदी रही, जबकि इससे पिछले महीने यह 4.98 फीसदी थी। मार्च में ग्रामीण क्षेत्र संबंधी मुद्रास्फीति कुल मिला कर 5.58 फीसदी रही। शहरी केंद्रों के संबंध में यह 4.75 फीसदी रही।
(आईएएनएस)