businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रतन टाटा : निवेश की दुनिया में दमदार कदम!

Source : business.khaskhabar.com | May 04, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Ratan Tata: strong step in the world of investing!नई दिल्ली। देश और टाटा समूह के रत्न, रतन टाटा सेवानिवृत्त होने के बाद निवेश की दुनिया में अधिक सक्रिय हो गए हैं। कारोबार की दुनिया में अपने नाम का सिक्का चलाने वाले टाटा ने पिछले 10 महीनों में नौ कंपनियों में निवेश किया है। खास बात यह कि रतन टाटा ने इन कंपनियों में अपनी व्यक्तिगत संपत्तियों से निवेश किया है। पचास सालों तक टाटा ब्रांड की बागडोर संभाल चुके रतन टाटा ने हाल ही में चीन की ब़डी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी "शियाओमी" में निवेश कर सबको चौंका दिया, क्योंकि किसी भारतीय द्वारा स्मार्टफोन कंपनी में किया गया यह पहला निवेश है। वीनस कैपिटल के उपाध्यक्ष के.के. मित्तल ने आईएएनएस को बताया, ""विश्वभर में ई-वाणिज्य कंपनियां बहुत तेजी से अपने पैर पसार रही हैं, क्योंकि भविष्य में इन कंपनियों में अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें रतन टाटा ने भांप लिया है।""

मित्तल ने कहा, ""रतन टाटा को कारोबार में एक्सपेरिमेंट के लिए भी जाना जाता है। वह नए कारोबारों में हाथ आजमा रहे हैं। मुझे लगता है कि इस समय उनका पूरा ध्यान नए उद्यमों को बढ़ावा देने पर है, जो भविष्य में काफी कारगर होने वाला है।"" टाटा समूह के मानद अध्यक्ष रतन टाटा ने समूह से सेवानिवृत्त होने के बाद सर्वप्रथम बॉस्टन की विंड एनर्जी कंपनी में अपना पहला निवेश किया था। इसके बाद उन्होंने "स्नैपडील" में निवेश कर भारतीय ई-वाणिज्य क्षेत्र में प्रवेश किया। हालांकि इस निवेश राशि की जानकारी का खुलासा नहीं किया गया, लेकिन अनुमान है कि उन्होंने 31 से 34 लाख डॉलर के निवेश के साथ 0.17 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। स्नैपडील में निवेश करने के बाद रतन टाटा का ई-वाणिज्यिक कंपनियों पर भरोसा बढ़ा और उन्होंने आभूषणों की ऑनलाइन विक्रेता कंपनी "ब्लूस्टोन" में निवेश किया। ब्लूस्टोन में टाटा का यह निवेश कई उद्योगपतियों सहित समूचे उद्योग जगत के लिए चौंकाने वाला रहा, क्योंकि टाटा समूह का अपना स्वयं का आभूषण ब्रांड "तनिष्क" है। रतन टाटा ने पिछले साल नवंबर में फर्नीचर कंपनी "अर्बन लैडर" में भी निवेश किया था। फर्नीचर कारोबार में निवेश करने के फैसले पर विश्लेषकों का मानना है कि निवेश के लिहाज से यह एक आकर्षक क्षेत्र है, क्योंकि इसमें मुनाफा (मार्जिन) काफी ज्यादा होता है।

इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य कंपनी "स्वस्थ इंडिया" में दो करो़ड रूपये का निवेश किया और "कार देखो डॉट कॉम" में भी निवेश किया। रतन टाटा ने मोबाइल भुगतान सेवा कंपनी "पेटीएम" में भी अनिर्दिष्ट राशि का निवेश कर हिस्सेदारी खरीदी है। रतन टाटा द्वारा पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदने के बाद चीन की सबसे ब़डी ई-वाणिज्य कंपनी अलीबाबा ने पेटीएम में 500 अरब डॉलर का निवेश किया। रतन टाटा काफी योजनाबद्ध तरीके से लगभग हर क्षेत्र में निवेश कर रहे हैं। उन्होंने मार्च महीने में सोशल इंपेक्ट कंपनी "ग्रामीण कैपिटल इंडिया" में भी अल्पमत हिस्सेदारी खरीदी है। लेकिन हाल ही में चीन की स्मार्टफोन कंपनी "शियाओमी" में रतन टाटा का निवेश बिल्कुल अप्रत्याशित रहा। क्योंकि आमतौर पर हमारे देश में ऎसी धारणा है कि भारतीय अरबपति चीनी कंपनियों में निवेश करने से कतराते हैं।

रतन टाटा द्वारा ई-वाणिज्यिक कंपनियों में लगातार निवेश पर "कपूरशर्मा डॉट कॉम" के निवेश सलाहकार सलिल शर्मा ने आईएएनएस को बताया, ""भविष्य में ई-वाणिज्य कंपनियों का भविष्य उ”ावल है। इनकी आमदनी बढ़ने की उम्मीद है। इन कंपनियों ने अन्य क्षेत्रों की तुलना में अपनी आदमनी चार से पांचगुना बढ़ा ली है और भविष्य में भी ये इसी रफ्तार से विकास करेंगी।"" शर्मा ने कहा, ""रतन टाटा ने पूरे योजनाबद्ध तरीके से चीन की स्मार्टफोन कंपनी शियोमी में निवेश किया है, क्योंकि इस समय शियोमी चीन में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में तेजी से अपना विस्तार कर रहा है। इसके नए स्मार्टफोन हाथोहाथ बिक रहे हैं। रतन टाटा को इससे बहुत लाभ होने वाला है।""