businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरबीआई, मूडीज ने बाजार में बढाई सकारात्मक भावना

Source : business.khaskhabar.com | Apr 11, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 RBI, Moodys lifted mood for Indian equitiesमुंबई। वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा देश की रेटिंग बढाने और अर्थव्यवस्था में संभावनाओं पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मजबूत रूख की वजह से देश के सकारात्मक रूझान में वृद्धि हुई है। शुक्रवार को समाप्त कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 2.2 प्रतिशत की मजबूती दर्ज हुई। विश्लेषकों को उम्मीद है कि सोमवार से शुरू हो रहे अगले सप्ताह में भी बाजार में यह तेजी बनी रहेगी। देश के औद्योगिक उत्पादन के ताजा आंकडे जारी होने से अगले सप्ताह बाजार के सकारात्मक रहने की उम्मीद है। देश की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर फरवरी में पांच प्रतिशत वृद्धि के साथ नौ महीने के उच्चतम स्तर पर रही है।

औद्योगिक उत्पादन के ये आंकडे शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी किए गए थे, जिसका बाजार पर प्रभाव सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखाई देगा। कोटक सिक्युरिटीज में निजी ग्राहक समूह अनुसंधान विभाग के प्रमुख दीपेन शाह के मुताबिक, "आंकडों, रेटिंग और गाइंडेस जारी होने की वजह से बाजार सकारात्मक रहने की उम्मीद है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था में वृद्धि जारी रहने का अनुमान लगाया जा सकता है।" शाह ने आईएएनएस को बताया, "अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा राहत मिलने की वजह से पिछले सप्ताह 600 से अधिक अंकों की तेजी रही।

भविष्य में आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में कटौती और सरकार द्वारा सुधार के मोर्चे पर तेजी से कदम उठाने की संभावना है।" वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की सॉवरेन रेटिंग स्थाई से सकारात्मक कर दी है। एक अन्य रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की स्थाई रेटिंग को बरकरार रखा है। अमीर देशों के थिंकटैंक माने जाने वाले अर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) ने भी भारत के आर्थिक विस्तार अनुमानों को बढाया है। देश के औद्योगिक उत्पादन आंकडों से भी बाजार के सकारात्कम रूख का पता चलता है। जनवरी में 2.6 प्रतिशत की तुलना में फरवरी में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर पांच प्रतिशत रही है। जायफिन एडवाइजर्स के मुख्य कार्यकारी निदेशक देवेंद्र नेवगी के मुताबिक, आरबीआई ने ग्राहकों के लाभ के लिए बैंकों की नीतियों पर निर्भरता की बात कहकर भविष्य में ब्याज दरों में कटौती के मजबूत संकेत दिए हैं।

हालांकि जियोजिट बीएनपी पारिबास के उपाध्यक्ष गौरांग शाह ने कहा, "हमारा मानना है कि कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों को ध्यान में रखते हुए बाजार में अब से गिरावट की उम्मीद की जा सकती है, जो जल्द भी शुरू हो सकती है।" विश्लेषकों का मानना है कि फरवरी के अच्छे औद्योगिक आकंडों के अलावा कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे और मार्च के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकडे भी सोमवार को जारी किए जाएंगे, जो आगामी सप्ताह में बाजार के लिए मुख्य उत्प्रेरक साबित होंगे। सीपीआई आधारित महंगाई दर जनवरी के 5.19 प्रतिशत की तुलना में फरवरी में बढ कर 5.37 प्रतिशत रही है। दिसंबर 2014 में यह दर 4.28 प्रतिशत दर्ज हुई थी। बीएसई के अधिकतर क्षेत्र सूचकांक सकारात्मक बंद हुए।

रियल्टी, एफएमसीजी और धातु में पांच प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई। इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाले सूचकांक बीएसई में 801.55 अंकों यानी 2.91 प्रतिशत की तेजी रही। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों के सूचकांक एनएसई में भी मजबूती रही। सेंसेक्स एक अप्रैल को समाप्त कारोबारी सप्ताह में 28,260.14 अंकों के साथ बंद हुआ, जबकि 27 मार्च को यह 27,458.64 पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स शुक्रवार को 28,889.27 पर खुला, जबकि गुरूवार को 28,885.21 अंक के मुकाबले 5.83 अंकों यानी 0.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ शुक्रवार को 28,879.38 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शुक्रवार को सेसा स्टरलाइट (3.65 प्रतिशत की मजबूती के साथ 201.70 रूपए), भारतीय स्टेट बैंक (1.85 प्रतिशत की मजबूती के साथ 285.65 रूपए), डॉ रेड्डीज लैब (1.62 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,800 रूपए), भारती एयरटेल (1.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ 411.35 रूपए) और इन्फोसिस (0.99 प्रतिशत की बढत के साथ 2,233.30 रूपए) में सर्वाधिक तेजी रही। वहीं, सिप्ला (2.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 700.05 रूपए), एचडीएफसी बैंक (1.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,040 रूपए), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (1.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 137.90 रूपए), एचडीएफसी (1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,290.30 रूपए) और हीरो मोटोकॉर्प (0.99 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,584.25 रूपए) में सर्वाधिक गिरावट रही।