businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मीडिया, मनोरंजन उद्योग 100 अरब डॉलर का होगा : सीआईआई

Source : business.khaskhabar.com | Oct 19, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Media, Entertainment Can be Dollar100 Bilion Industry: CIIनई दिल्ली। समुचित अवसंरचना और सरकारी सहयोग से भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग 2025 तक 100 अरब डॉलर (6,50,000 करो़ड रूपये) का हो जाएगा। यह बात रविवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने कही।

परिसंघ ने सोमवार से यहां शुरू हो रहे अपने दो दिवसीय बिग पिक्चर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर कहा, ""भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग में 2025 तक 100 अरब डॉलर का हो सकने की क्षमता है।"" परिसंघ और बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप द्वारा इस सम्मेलन के लिए तैयार किए गए दृष्टिकोण दस्तावेज में कहा गया है, ""इसका मतलब यह है कि उद्योग 2020 तक बढ़कर 2,10,000-2,50,000 करो़ड रूपये का हो जाएगा।"" मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र पर दृष्टिकोण 2020 दस्तावेज शीर्षक में कहा गया है, ""सालाना 13-16 फीसद विकास दर की क्षमता के साथ उद्योग एक सर्वाधिक रोजगार प्रदाता के रूप में उभर सकता है और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है।""

अभी यह उद्योग 1,15,000 करो़ड रूपये का है। डिजिटल मीडिया विज्ञापन क्षेत्र का वर्ष 2014 में साल-दर-साल आधार पर 44.5 फीसदी विस्तार हुआ। परिसंघ के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, ""अगले दशक में डिजिटल भारत के तेज विकास के साथ खपत में भारी वृद्धि होगी। देश में अभी ही 25-30 करो़ड डिजिटल स्क्रीन हैं, जिसमें स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और पीसी शामिल हैं।"" यह संख्या 2020 तक बढ़कर 60 करो़ड हो जाएगी। जिसका मतलब यह है कि हर दो में से एक भारतीय के पास निजी मीडिया खपत उपकरण होगा। सम्मेलन में बॉलीवुड कलाकार अजय देवगन और शर्मिला टैगोर के शामिल होने की उम्मीद है।