businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी निवेश की रक्षा करेगी सरकार : पीयूष

Source : business.khaskhabar.com | Feb 17, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Government to protect foreign investments: Piyush Goyalनई दिल्ली। केंद्रीय बिजली, कोयला और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि सरकार विदेशी निवेश की रक्षा करेगी और उसे प्रोत्साहित करेगी। गोयल ने तीन दिवसीय प्रथम नवीकरणीय ऊर्जा वैश्विक निवेशक सम्मेलन और एक्सपो (री-इनवेस्ट) में यहां कहा, ""एक नए निवेश गंतव्य के लिए एक ऎसे माहौल की जरूरत है, जिसमें व्यवसाय करना आसान हो, नीति सुसंगत हो, ठेके भरोसेमंद हो और देश में कानून का शासन हो।"" सम्मेलन में जर्मनी साझेदार देश है और इसमें 41 देशों के 2,800 प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। सम्मेलन का थीम नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश आमंत्रित करना है। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बिजली क्रांति लाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि भारत के पास ग्लोबल वार्मिग के विरूद्ध वैश्विक संघर्ष की अगुआई करने की क्षमता और संसाधन है। उन्होंने कहा था कि यह रास्ता भारत ही दिखा सकता है, क्योंकि हम प्रकृति से प्रेम करते हैं। हम अपनी नदियों की माता समान पूजा करते हैं।