सोना टूटकर 24800 पर,गिर सकता है 20,500 तक!
Source : business.khaskhabar.com | July 30, 2015 | 

नई दिल्ली। डॉलर की मजबूती के कारण वैश्विक बाजार में सोने की कीमत गुरुवार को घटकर साढ़े पांच साल के निचले स्तर पर पहुंच गई। देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत गुरुवार को प्रति 10 ग्राम 24,800 रुपये पर थी।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत एक फीसदी से अधिक घटकर 2010 के बाद के निचले स्तर पर पहुंच गई। जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) के पूर्व उपाध्यक्ष पंकज पारेख ने आईएएनएस से कहा, "भारत में कीमत पांच से साढ़े पांच साल के निचले स्तर के दायरे में घूम रही है। सैद्धांतिक रूप से इस स्तर पर मांग में काफी वृद्धि होनी चाहिए। मीडिया रपटों के मुताबिक हालांकि कीमत और घटेगी और इसलिए लोग अभी खरीदारी नहीं कर रहे हैं।"उन्होंने कहा, "कीमत यदि और नीचे नहीं गई और इसी स्तर पर बनी रही, तो मांग में वृद्धि दर्ज की जाएगी।"
गुरुवार को चांदी की कीमत भी प्रति किलोग्राम 150 रुपये घटकर 34,050 रुपये रही।
सोने के भाव में गिरावट का अनुमान...
बाजार अनुंसाधन इकाई इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (इंड-रा) के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढाए जाने की स्थिति में देश में सोने के भाव और टूटकर 20,500 रूपए प्रति दस ग्राम के स्तर आ सकते हैं जो पांच साल पहले का भाव है।
फर्म ने मौजूदा वित्त वर्ष में सोने के भाव में गिरावट का अनुमान बनाए रखा है और कहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरें यदि बढाता है तो भारत में सोने का भाव 20500 से 24000 रूपए प्रति दस ग्राम के दायरे में आ सकता है। इसका यह भी कहना है कि विश्व बाजार में पीली धातु की कीमत गिर कर 900-1050 डालर प्रति औंस के दायरे में रह सकती है। हालांकि इसने चीन व भारत में सोने की मांग 2011-12 के स्तर पर ही बने रहने का अनुमान लगाया है।