businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जी-20 ने मांग बढाने के लिए दोहराई प्रतिबद्धता

Source : business.khaskhabar.com | Apr 12, 2014 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 G 20 pushes US to ratify IMF reforms by yearendवाशिंगटन। जी-20 राष्ट्रों के वित्त मंत्रियों और केन्द्रीय बैंक के गवर्नरों ने शुक्रवार को एक बार फिर वैश्विक मांग बढाने, उसे संतुलित रखने तथा विनिमय दर में लचीलापन हासिल करने की प्रतिबद्धता दोहराई है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक स्प्रिंग बैठक से पहले अलग से जारी संदेश में जी-20 ने कहा कि हम वर्ष 2014 में वैश्विक आर्थिक वृद्धि के सुदढ होने की संभावनाओं का स्वागत करते हैं लेकिन इस दौरान वैश्विक अर्थव्यवस्था के समक्ष आने वाले महत्वपूर्ण जोखिमों और कमजोरियों के प्रति चौकसी भी बरतेंगे।

इसमें कहा गया है कि हम इन जोखिमों को संभालने तथा सुधार प्रक्रिया को आगे और मजबूत बनाने, रोजगार सृजित करने और मध्यावधि विकास संभावना को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जी-20 के सदस्यों ने कहा कि वे इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि ब्रिस्बेन सम्मेलन में पेश की जाने वाली उनकी विकास की व्यापक रणनीति में महत्वाकांक्षी, वास्तविक, ठोस उपायों को निरूपित किया जाए ताकि मजबूत, टिकाऊ और संतुलित विकास को हासिल किया जा सके।