ईपीएफओ को कर्मियों के बैंक खातों का ब्योरा देना जरूरी
Source : business.khaskhabar.com | Sep 19, 2014 |
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कंपनियों के लिए अपने कर्मचारियों के आईएफएससी कोड के साथ बैंक खाता संख्या उपलब्ध कराने को अनिवार्य कर दिया है। इसका मकसद स्थायी भविष्य निधि खाता संख्या (यूएएन) आवंटन तथा उसके अंशधारकों को भुगतान आसान बनाना है। ईपीएफओ ने अपने 120 से अधिक क्षेत्रीय कार्यालयों से आईएफएससी कोड के साथ कोर बैंकिंग खाता संख्या प्राप्त करने को कहा है ताकि उसे पोर्टेबल स्थायी भविष्य निधि खाता संख्या (यूएएन) से जोडा जा सके। कार्यालय आदेश के अनुसार, "सरकार ने यूएएन आवंटन को सुगम बनाने, ईपीएफ योजना, 1952 के उपयुक्त क्रियान्वयन तथा सदस्यता छोडने के बाद जमा राशि भुगतान में होने वाली कठिनाई को दूर करने के लिए सदस्यों से बैंक खाता संख्या प्राप्त करने के बारे में निर्देश जारी किया है।" ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त केके जालान ने कहा कि इस निर्देश से सभी सदस्यों का बैंक खाते का ब्योरा प्राप्त करने में मदद मिलेगी जो यूएएन को परिचालन में लाने के लिए जरूरी है। फिलहाल ईपीएफओ ने 1.80 करोड कर्मचारियों का बैंक खाता ब्योरा प्राप्त किया है। साथ ही 86.9 लाख कर्मचारियों का पैन तथा 28.2 लाख कर्मचारियों की आधार संख्या प्राप्त की है। ईपीएफओ अपने 4.17 करोड अंशधारकों के लिए उनके स्थायी भविष्य निधि खाता संख्या को 15 अक्टूबर तक परिचालन में लाने के लिए प्रक्रिया शुरू की है। इस सुविधा के अमल में आने पर किसी कर्मचारी के एक संस्थान से नौकरी छोडने के बाद दूसरी कंपनी में जाने पर भविष्य निधि खाता संख्या बदलने की जरूरत नहीं होगी। उसकी भविष्य निधि खाता संख्या वही रहेगा।