कच्चे तेल पर फिर लागू हो सकता है सीमा शुल्क
Source : business.khaskhabar.com | Feb 16, 2015 | 

नई दिल्ली। मोदी सरकार कच्चे तेल पर फिर से सीमा शुल्क लागू करने पर विचार कर ही है। सूत्रों की मानें तो वित्त मंत्री अरूण जेटली कच्चे तेल के आयात पर 5 फीसदी सीमा शुल्क फिर से लगा सकते है। अगर ऎसा होता है तो सरकार को तीन अरब डॉलर का अतिरिक्त राजस्व और घरेलू उत्पादकों को परिचालन में बराबरी का अवसर मिलेगा। अभी कच्चे तेल के आयात पर कोई शुल्क नहीं है, जबकि देश में उत्पादित कच्चे तेल पर दो प्रतिशत केंद्रीय बिक्री कर लगता है। सरकारी सूत्रों ने कहा कि यह स्थिति घरेलू उत्पादकों के विपरीत है। कच्चे तेल की खपत का 20 प्रतिशत हिस्सा घरेलू उत्पादन से पूरा होता है, जिस पर कर लगता है। लेकिन आयातित 80 प्रतिशत हिस्सा अभी कर मुक्त है। सूत्रों ने कहा कि जेटली 28 फरवरी को पेश किए जा रहे अपने पहले पूर्ण बजट में इस विसंगति को दूर करने के उपाय कर सकते हैं।