वैश्विक नवाचार में चीन बढ़चढ़कर योगदान करेगा : बिल गेट्स
Source : business.khaskhabar.com | Jan 25, 2016 | 

दावोस। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने कहा है कि विज्ञान और शोध को बढ़ावा देने की महत्वाकांक्षा के साथ चीन वैश्विक नवाचार में बढ़चढ़ कर योगदान करेगा। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की यहां जारी सालाना बैठक-2016 से अलग एक साक्षात्कार में गेट्स ने कहा कि चीन चौथी औद्योगिक क्रांति में व्यापक योगदान कर सकता है। अभी चौथी औद्योगिक क्रांति जारी है और अधिकतर उद्योगों में इसने अत्यधिक तेजी के साथ आमूलचूल परिवर्तन करना शुरू कर दिया है। नई क्रांति के बारे में गेट्स ने कहा कि इस क्रांति में डिजिटल क्रांति एक सबसे ब़डा पहलू होगा, जिस पर उन्होंने अपने जीवन का सर्वाधिक समय दिया है।
चौथी औद्योगिक क्रांति से तात्पर्य समाज और अर्थव्यवस्था में हो रहे उन बदलावों से है, जो आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस, रोबोटिक्स, ऑटोनॉमस व्हिकल, 3डी प्रिटिंग, नैनोटेकAोलॉजी तथा विज्ञान के अन्य क्षेत्रों के कारण हो रहे हैं। गेट्स ने कहा, ""औद्योगिक क्रांति से उत्पादकता में तेजी से वृद्धि होगी। इससे अवसरों के द्वार खुलेंगे और चुनौतियां भी पैदा होंगी।"" उन्होंने कहा कि चीन ने अपनी शिक्षा प्रणाली के जरिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में कुछ प्रगति की है और देश में विविध विज्ञान क्षेत्र में योगदान करने की दृढ़ इच्छा शक्ति है। गेट्स ने कहा कि चीन में स्मार्ट लोगों की कमी नहीं है। वहां न सिर्फ कॉलेज की शिक्षा पाए लोगों की कमी नहीं है, बल्कि गुणवत्तापूर्ण इंजीनियरिंग दक्षता वाले इंजीनियरों की भी कमी नहीं है।
बैठक के दौरान ही जारी एक आलेख में गेट्स ने वादा कि उनका बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन आने वाले वर्षो में चीन में नवाचार में निवेश बढ़ाएगा। यह पूछे जाने पर कि क्या चीन की सुस्ती से नवाचार की प्रगति बाधित होने की संभावना से वह चिंतित हैं, उन्होंने कहा कि चीन के आर्थिक परिदृश्य को लेकर वह पूर्ण आशावान हैं। उन्होंने कहा, ""मुझे चीन पर काफी भरोसा है, क्योंकि वे दूर की सोचते हैं और वे देखते हैं कि दूसरे लोग क्या कर रहे हैं।""