इस साल पेश होंगे 1500 नए मोबाइल मॉडल
Source : business.khaskhabar.com | Feb 20, 2015 | 

नई दिल्ली। शियोमी, आसुस, मोटोरोला, ओबी जैसे मोबाइल फोन ब्रांडों द्वारा भारत में अपनी हिस्सेदारी बढाने की कोशिश के बीच इस साल देश में मोबाइल फोन के 1,400-1,500 नए मॉडल पेश किए जा सकते हैं। यह बात 91मोबाइल डाट कॉम की एक रपट में कही गई। रपट में कहा गया "हमें 2015 में मोबाइल फोन के करीब 1,400-1,500 मॉडल पेश होने की उम्मीद है जो 2014 के मुकाबले करीब 20 प्रतिशत अधिक है।"
पिछले साल कुल 1,137 फोन पेश किए गए थे, जबकि 2013 में 957 मॉडल पेश किए गए थे। मोबाइल फोन व गैजेट से जुडी अनुसंधान और तुलनात्मक वेबसाईट के पास 20,000 से अधिक उपकरणों का डाटाबेस है और उसका दावा है कि 2014 में चार करोड लोगों ने उसकी वेबसाइट देखी। कंपनी ने कहा "यह रझान बरकरार रहेगा क्योंकि शियोमी, मोटोरोला, आसुस, ओबी जैसे नए ब्रांड भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी बढाएंगे जबकि पहले से परिचालन कर रहे ब्रांड कई उपकरण पेश कर कडी टक्कर देंगे।" रपट में कहा गया कि 2013 और 2014 में दूसरी या तीसरी बार स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को मंहगे उपकरण की ओर रख करते देखा गया।