(साप्ताहिक समीक्षा) सेंसेक्स, निफ्टी में करीब 4 फीसदी गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Dec 13, 2014 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में करीब चार फीसदी गिरावट दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 3.90 फीसदी या 1,107.42 अंकों की गिरावट के साथ शुक्रवार को 27,350.68 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.68 फीसदी या 314.2 अंकों की गिरावट के साथ 8,224.10 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से तीन में पिछले सप्ताह तेजी रही। तीन शेयरों में सन फार्मा (2.52 फीसदी), कोल इंडिया (2.50 फीसदी) और आईटीसी (1.07 फीसदी) शामिल रहे। सेंसेक्स में गिरावट में रहने वाले शेयरों में प्रमुख रहे टाटा स्टील (12.47 फीसदी), सेसा स्टरलाईट (10.82 फीसदी), गेल (9.76 फीसदी), भेल (9.17 फीसदी) और ओएनजीसी (7.90 फीसदी)।
गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तीन फीसदी से अधिक गिरावट रही। मिडकैप 3.71 फीसदी या 389.69 अंकों की गिरावट के साथ 10,108.60 पर और स्मॉलकैप 3.54 फीसदी या 406.21 अंकों की गिरावट के साथ 11,068.48 पर बंद हुआ। गत सप्ताह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान गुरूवार 11 दिसंबर को भारत और रूस के बीच कई समझौते पर हस्ताक्षर हुए। इसके तहत भारत में रूसी सहयोग से अगले दो दशकों में कम से कम 12 परमाणु बिजली घरों के निर्माण में तेजी लाई जाएगी।
पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त घोषणा पत्र के मुताबिक रूस एक हाइड्रोकार्बन पाइपलाइन की व्यवहार्यता पर विचार किया जाएगा, जो रूस और भारत को जो़डेगी। दोनों नेताओं ने 2025 तक द्विपक्षीय वस्तु एवं सेवा व्यापार को बढ़ाकर 30 अरब डॉलर तक पहुंचाने और एक-दूसरे देश में निवेश को बढ़ाकर 15 अरब डॉलर से अधिक स्तर तक ले जाने का लक्ष्य रखा। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सोमवार आठ दिसंबर को जारी आंक़डों के मुताबिक मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में चालू खाता घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 2.1 फीसदी या 10.1 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो प्रथम तिमाही में 1.7 फीसदी या 7.8 अरब डॉलर था और एक साल पहले दूसरी तिमाही में 1.2 फीसदी या 5.2 अरब डॉलर था।