businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस डिजिटल की ब्लैक फ्राइडे सेल में बंपर ऑफर्स, 70,900 रुपए में आईफोन-16

Source : business.khaskhabar.com | Nov 29, 2024 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 bumper offers in reliance digital black friday sale iphone 16 for rs 70900 686269मुंबई। रिलायंस डिजिटल ने गुरुवार से अपनी ‘ब्लैक फ्राइडे सेल’ की शुरुआत की है। यह सेल 28 नवंबर से शुरू हो चुकी है और 2 दिसंबर तक चलेगी। इसके तहत ग्राहक रिलायंस डिजिटल स्टोर्स, माय जियो स्टोर्स और रिलायंस डिजिटल.इन पर स्मार्टफोन, लैपटॉप, होम अप्लायंसेज सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। 

आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और वनकार्ड के चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10,000 रुपए तक की छूट और बजाज फिनसर्व, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कंस्यूमर लोन पर 22,500 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। फ्राइडे सेल में आईफोन 16 मात्र 70,900 रुपए में, और आईपैड 1,371 रुपए मासिक किस्त पर उपलब्ध हैं। 

एप्पल वॉच खरीदने पर वॉकिंग पॉइंट्स भी मिलेंगे। वहीं, रेफ्रिजरेटर पर 25,000 रुपए तक की छूट और 8,995 रुपए का एयर फ्रायर 1,999 रुपए में मिलेगा। गेमिंग लैपटॉप 46,990 रुपए से शुरू हो रहे हैं और ओएलईडी टीवी पर 26,000 रूपए तक की छूट दी जा रही है। “बाय मोर, सेव मोर” ऑफर के तहत एक खरीद पर 5 प्रतिशत, दो पर 10 प्रतिशत, और तीन या उससे अधिक खरीद पर 15 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।

[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]


[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]