चावल निर्यात को मंजूरी मिलने से एग्री एक्सपोर्ट बढ़ने की उम्मीद
बीते माह चावल निर्यात को मंजूरी मिलने से एग्री एक्सपोर्ट बढ़ने की संभावना प्रबल हो गई है।
गोल्ड की कीमतों में गिरावट जारी, 77,000 रुपये हुआ भाव
फेस्टिव सीजन के बाद गोल्ड की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। सोमवार को
24 कैरेट गोल्ड का भाव गिरकर 77,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।
भारत के स्टील निर्यात में अक्टूबर में हुई दोहरे अंक में वृद्धि
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में पहली बार इस महीने के दौरान आयात धीमा हो गया क्योंकि सरकार ने वियतनाम जैसे देशों से आने वाले खराब गुणवत्ता वाले स्टील पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके परिणामस्वरूप, स्टील आयात अक्टूबर में 4 प्रतिशत गिरकर 9.8 लाख टन रह गया है, जो कि सितंबर में 11 लाख टन था।
सरकार के पास गेहूं का पर्याप्त स्टॉक, फिर भी कीमतें आसमान पर
लक्ष्मी भोग आटा, मैदा, सूजी एवं बेसन के निर्माता नरेश चौपड़ा ने बताया कि पूर्व में सरकार द्वारा कहा गया था कि एक अगस्त से रोलर फ्लोर मिलों और आटा चक्कियों को टेंडर द्वारा गेहूं बेचा जाएगा। मगर जब 10 अगस्त तक गेहूं बेचने की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो फिर रोलर फ्लोर मिल एसोसिएशन ने सरकार से बात की, तो अक्टूबर में गेहूं बेचने की योजना बनाई गई। मगर अफसोस, वह समय आने से पहले सितंबर माह में ही 31 मार्च 2025 तक खुले बाजार में गेहूं बेचने की योजना को निरस्त कर दिया गया।
विदेशी बाजारों में निरंतर तेजी से सरसों सीड के भाव बढ़े
गौरतलब है कि विदेशी बाजारों में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। मलेशिया में जनवरी महीने का पाम तेल वायदा हाल ही तेजी में चल रहा है। चीन और अमेरिकी बाजारों में भी मजबूती देखी जा रही है। चीन का बाजार डालियन स्टॉक एक्सचेंज पर सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा और पाम तेल वायदा तेजी लेकर बंद हुए हैं। अमेरिका की बात करें तो वहां पर भी तेजी का रुख बना हुआ है। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड पर सोया तेल वायदा मजबूती दर्ज की गई है। काफी लोगों के मन में यह जिज्ञासा बनी हुई है कि क्या सरसों के भाव फिर से 7000 रुपए प्रति क्विंटल को क्रॉस करेंगे।
चावल उत्पादन बढ़कर 12 करोड़ टन पहुंचने की उम्मीद, पैदावार 5.9 फीसदी बढ़ने से निर्यात को बढ़ावा मिलेगा
स्थानीय सूरजपोल मंडी स्थित फर्म जगदीश नारायण रतनलाल सिंघल एंड संस के मनोज सिंघल ने बताया कि मानसूनी बारिश सामान्य से अधिक होने और धान की रोपाई का रकबा बढ़ने की वजह से चावल उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। सिंघल ने कहा कि चावल उत्पादन बेहतर रहने से इसके निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और केन्द्र सरकार को इसके कारोबार पर फिर से प्रतिबंध नहीं लगाना पड़ेगा, जिसे हाल ही में समाप्त कर दिया गया है।
ब्याह शादियों की डिमांड से मिल्क पाउडर 20 रुपए किलो महंगा
उधर तमिलनाडु फैडरेशन में भी दूध पाउडर के भाव बढ़ाकर बोले जा रहे हैं। महान मिल्क फूड्स लिमिटेड का बंगाल टाइगर एसएमपी वर्तमान में 320 रुपए प्रति किलो थोक में बेचा जा रहा है। कंपनी प्रवक्ता का कहना है कि महान मिल्क फूड्स क्वांटिटी में नहीं क्वालिटी में विश्वास करती है। लिहाजा कंपनी बंगाल टाइगर दूध पाउडर बनाने में क्वालिटी से समझौता नहीं करती है।